For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन ने खोल दिए मुस्लिम देशों के लिए दरवाजे, इन देशों के लिए शुरू की वीजा-मुक्त नीति

यह नई नीति 9 जून, 2025 से 8 जून, 2026 तक प्रभावी रहेगी

09:00 AM Jun 10, 2025 IST | IANS

यह नई नीति 9 जून, 2025 से 8 जून, 2026 तक प्रभावी रहेगी

चीन ने खोल दिए मुस्लिम देशों के लिए दरवाजे  इन देशों के लिए शुरू की वीजा मुक्त नीति

चीन ने सऊदी अरब, ओमान, कुवैत और बहरीन के सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए 9 जून 2025 से वीजा-मुक्त नीति लागू की है। इस निर्णय के बाद चीन में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति वाले देशों की संख्या 47 हो गई है। यह नीति व्यापार, पर्यटन और पारगमन के लिए 30 दिनों तक लागू रहेगी।

चीन ने 9 जून 2025 से सऊदी अरब, ओमान, कुवैत और बहरीन के सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-मुक्त नीति लागू करने की घोषणा की है। इस कदम के साथ, एकतरफा वीजा-मुक्त नीति के तहत चीन में प्रवेश की अनुमति वाले देशों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। यह नई नीति 9 जून, 2025 से 8 जून, 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत इन चार देशों के नागरिक व्यापार, पर्यटन, रिश्तेदारों या मित्रों से मिलने, आदान-प्रदान यात्राओं या 30 दिनों तक के पारगमन के उद्देश्य से बिना वीजा के चीन में प्रवेश कर सकेंगे।

ट्रंप ने Los Angeles में भेजे अतिरिक्त 2 हजार सैनिक, प्रदर्शन पर कड़ी नजर

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा का दायरा बढ़ाना उच्च स्तरीय खुलेपन के प्रति चीन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चीन अपनी प्रवेश नीतियों को और अधिक सुगम बनाने तथा वीजा-मुक्त देशों की सूची का विस्तार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक विदेशी नागरिकों को चीन की बेहतर उत्पाद आपूर्ति, विविध उपभोग परिदृश्य और सुविधाजनक सेवाओं का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×