For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन ने वीजा नियमों में दी ढ़ील, भारतीय छात्रों को होगा बड़ा फायदा

कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन ने महामारी कम होने के बाद अब धीरे-धीरे छात्रों को वीजा देना शुरू कर दिया है। वीजा देने संबंधी मामलों में चीन अभी तक प्रतिबंध लगाए बैठा था, लेकिन अब धीरे-धीरे ढ़ील देना शुरू कर दिया है।

04:20 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन ने महामारी कम होने के बाद अब धीरे-धीरे छात्रों को वीजा देना शुरू कर दिया है। वीजा देने संबंधी मामलों में चीन अभी तक प्रतिबंध लगाए बैठा था, लेकिन अब धीरे-धीरे ढ़ील देना शुरू कर दिया है।

चीन ने वीजा नियमों में दी ढ़ील  भारतीय छात्रों को होगा बड़ा फायदा
कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन ने महामारी कम होने के बाद अब धीरे-धीरे छात्रों को वीजा देना शुरू कर दिया है। वीजा देने संबंधी मामलों में चीन अभी तक प्रतिबंध लगाए बैठा था, लेकिन अब धीरे-धीरे ढ़ील देना शुरू कर दिया है।
Advertisement
महामारी के दौरान निलंबित किए गए थे वीजा 
दरअसल, लगभग दो साल पहले कोविड-19 महामारी की शुरुआत के दौरान विदेशी छात्रों और अन्य को जारी किये गए वीजा काफी संख्या में निलंबित कर दिए गए थे। भारत में चीन के दूतावास की वेबसाइट ने कहा कि अद्यतन प्रक्रिया बुधवार से लागू होगी। वेबसाइट पर कोविड रोधी टीके की आवश्यकताओं या संक्रमण नहीं होने की पुष्टि वाले ‘नेगेटिव’ प्रमाण पत्र के बारे में कुछ नहीं कहा गया। अन्य देशों से चीन पहुंचने वाले लोगों के लिए अब भी होटल में या निजी घर में पृथक-वास में रहने और जांच में नेगेटिव प्रमाणित की जरूरत है जिसके बिना यात्री कई सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जा सकते।
भारतीय छात्रों को होगा बड़ा फायदा 
Advertisement
वीजा में ढील से भारतीय छात्रों को फायदा हो सकता है, विशेष रूप से उन्हें जो पश्चिमी देशों के मुकाबले बेहद किफायती दरों पर चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे हैं।
दूतावास ने कहा, “जो छात्र पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन वापस आना चाहते हैं, उन्हें चीन के विश्वविद्यालय द्वारा जारी ‘परिसर में वापसी का प्रमाण पत्र’ दिखाना आवश्यक है।” वाशिंगटन में चीन के दूतावास ने भी एक नोटिस साझा कर कहा है कि छात्रों और अन्य लोगों के लिए बुधवार से नए वीजा नियम लागू होंगे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×