Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चीन ने (ईटीआईएम) को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटाने को लेकर अमेरिका की तीखी आलोचना की

चीन ने शिनजियांग के अलगाववादी चरमपंथी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से हटाने के लिए शुक्रवार को अमेरिका

09:57 PM Nov 06, 2020 IST | Desk Team

चीन ने शिनजियांग के अलगाववादी चरमपंथी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से हटाने के लिए शुक्रवार को अमेरिका

चीन ने शिनजियांग के अलगाववादी चरमपंथी संगठन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) को आतंकवादी संगठनों की अपनी सूची से हटाने के लिए शुक्रवार को अमेरिका की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इससे वैश्विक आतंकवाद से लड़ने को लेकर अमेरिका के दोहरे मानकों को पता लगता है। पांच नवंबर को एक प्रमुख नीतिगत कदम के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ईटीआईएम पर प्रतिबंध हटा दिया, जिसे 2002 में संयुक्त राष्ट्र की एक आतंकवाद-रोधी समिति द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था। उस पर अल-कायदा, ओसामा बिन लादेन और तालिबान से संबंध होने का आरोप लगाया गया था। 
Advertisement
चीन ने ईटीआईएम पर कई हिंसक हमलों में शामिल होने का आरोप लगाया है जिनमें कई लोग मारे गए थे। यह संगठन उइगर मुस्लिम-बहुल शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है। हाल के महीनों में अमेरिका ने शिनजियांग में लगभग 1.2 करोड़ अल्पसंख्यक उइगर मुसलमानों के साथ चीन के बर्ताव की आलोचना की है। 

चीन ने बांग्लादेश से गैर-चीनी नागरिकों के प्रवेश को अस्थायी रूप से किया निलंबित

अलगाववादी संगठन ईटीआईएम को लेकर अमेरिका के कदम के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने शुक्रवार को यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि चीन अमेरिका के फैसले की निंदा करता है और उसे खारिज करता है।उन्होंने कहा, ‘‘ईटीआईएम, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा सूचीबद्ध एक आतंकवादी संगठन है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इसे इसी रूप में नामित किया है।
Advertisement
Next Article