For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन की इस कंपनी ने एंप्लॉय के लिए निकाली Unhappy Leave, कहा-मूड नहीं है ठीक, तो मत आओ ऑफिस

04:00 PM Apr 16, 2024 IST | Ritika Jangid
चीन की इस कंपनी ने एंप्लॉय के लिए निकाली unhappy leave  कहा मूड नहीं है ठीक  तो मत आओ ऑफिस

अगर आप किसी ऑफिस में काम करते है तो कभी-कभी ऐसा होता होगा कि किसी बात पर आपका मूड खराब है और ऑफिस जाने का मन नहीं है। ऐसे में आप बीमार होने का बहाना बनाते हैं और बॉस से छु्ट्टी की बात करते हैं। कई बार आपकी लीव अप्रूव भी हो जाती है तो कई बार बॉस आपके बहाने को समझ जाता है और ऑफिस बुला लेता है।

Chinese company introduces unhappy leaves
Source- kuwait times

 

ऑफिस में स्पेशल छुट्टी इंट्रोड्यूस

लेकिन अब चीन के एक ऑफिस ने अपने कर्मचारियों के लिए स्पेशल छुट्टी इंट्रोड्यूस की है। बता दें, एक रिटेल कंपनी के मालिक यू डोंगलाई ने एंप्लॉय को खुश रखने के लिए Unhappy Leave निकाली है यानी अगर आप खुश नहीं है तो ऑफिस आने की कोई जरूरत नहीं है।

Unhappy Leave ले सकते है कर्मचारी

दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज रिटेल टायकून ने कर्मचारियों के वर्क-लाइफ बैलेंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया कॉन्सेप्ट अपनाया है। इसके कॉन्सेप्ट में फर्म ने अनहैप्पी लीव का चलन शुरू किया गया है, जिसके तहत अगर कर्मचारी का ऑफिस ना आने का मन हो तो छुट्टी ले सकता है। कंपनी के मुताबिक, कर्मचारी अब 10 दिन की एक्स्ट्रा लीव ले सकते हैं। वो भी मन के मुताबिक अगर दफ्तर आने का मन ना कर तो वह छुट्टी लेकर आराम भी कर सकते हैं।

Chinese company introduces unhappy leaves
Source-Sakshi

खुश नहीं तो न आएं ऑफिस

कंपनी के मालिक यू डोंगलाई का कहना है कि 'मैं चाहता हूं कि हर कर्मचारी को आजादी मिले। हर किसी के साथ कभी न कभी ऐसा होता है कि, वो ऑफिस आने के मूड में नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप खुश नहीं हैं, तो ऑफिस आने की जरूरत नहीं है'। यू डोंगलाई ने ये भी साफ किया है कि, मैनेजमेंट किसी कर्मचारी को ये छुट्टी लेने से मना नहीं कर सकता। ऐसा करना नियमों के खिलाफ होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×