For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेशर्मी की ट्रेनिंग दे रही ये कंपनी, कर्मचारियों से कहा- जितना बेशर्म होगे, उतनी ज्यादा सैलरी

07:11 PM Feb 27, 2024 IST | Ritika Jangid
बेशर्मी की ट्रेनिंग दे रही ये कंपनी  कर्मचारियों से कहा  जितना बेशर्म होगे  उतनी ज्यादा सैलरी

जिंदगी में कामयाबी चाहिए तो अपनी स्किल्स पर काम करना जरूरी है। कई बार दूसरी जगह नौकरी पाने के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाना पड़ता है तो कभी कुछ कंपनी ही अपने कर्मचारियों की स्किल्स अपडेट करने के लिए उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देती रहती है। लेकिन पड़ोसी देश चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी ट्रेनिंग दी है जिसे सुन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

chinese company spending huge amount on shameless training skills

 

बेशर्मी की ट्रेनिंग दे रही कंपनी

ये अजीबोगरीब मामला चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हैंगझोऊ स्थित एक कॉस्मेटिक कंपनी का है। यह कंपनी अपने कर्मचारियों पर करोड़ों रुपये खर्च करके उन्हें बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दे रही है। आपको जानकर अचंभा होगा क्योंकि बेशर्मी की ट्रेनिंग में कर्मचारियों को नाचना और तालियां बजाना सिखाया गया हैं।

chinese company spending huge amount on shameless training skills

 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोरोनाकाल यानी 2020 से ही कंपनी काफी संघर्ष कर रही है। ऐसे में कंपनी ने खुद के मार्केट में बने रहने के लिए अपने कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा। इस ट्रेनिंग के लिए जुहाई एंटरप्राइज मैनेजमेंट कंसल्टिंग को हायर किया गया। जिसके बाद ब्रेनवॉश टेक्नीक के जरिए कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दी गई। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि कर्मचारी कंपनी को अच्छी सेल्स दिला सकें।

ट्रेनिंग के बाद भी नहीं दिखा बदलाव

बताया जा रहा है, इस ट्रेनिंग में कर्मचारियों को नाचकर और ताली बजाकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया गया। इंस्ट्रक्टर ने उनसे यह भी कहा कि वह जितने ज्यादा बेशर्म होंगे, दुनिया उनके कदमों में होगी। क्योंकि, अगर कंपनी की सेल्स बढ़ी तो उनकी सैलरी भी बढ़ेगी।

chinese company spending huge amount on shameless training skills

आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों रुपये अपने कर्मचारियों पर खर्च करके भी कंपनी के सेल्स पर कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद इंस्ट्रक्टर से पैसे वापस करने की मांग की गई। वहीं, जब सोशल मीडिया पर कंपनी के ट्रेनिंग की बात फैली तो लोग भी मजे लेने लगें। वहीं इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, अगर कंपनी पैसे अपने स्टाफ में बांट देती तो खुद ब खुद प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×