देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
जिंदगी में कामयाबी चाहिए तो अपनी स्किल्स पर काम करना जरूरी है। कई बार दूसरी जगह नौकरी पाने के लिए अपनी स्किल्स को बढ़ाना पड़ता है तो कभी कुछ कंपनी ही अपने कर्मचारियों की स्किल्स अपडेट करने के लिए उन्हें समय-समय पर ट्रेनिंग देती रहती है। लेकिन पड़ोसी देश चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी ट्रेनिंग दी है जिसे सुन आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये अजीबोगरीब मामला चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हैंगझोऊ स्थित एक कॉस्मेटिक कंपनी का है। यह कंपनी अपने कर्मचारियों पर करोड़ों रुपये खर्च करके उन्हें बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दे रही है। आपको जानकर अचंभा होगा क्योंकि बेशर्मी की ट्रेनिंग में कर्मचारियों को नाचना और तालियां बजाना सिखाया गया हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, कोरोनाकाल यानी 2020 से ही कंपनी काफी संघर्ष कर रही है। ऐसे में कंपनी ने खुद के मार्केट में बने रहने के लिए अपने कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा। इस ट्रेनिंग के लिए जुहाई एंटरप्राइज मैनेजमेंट कंसल्टिंग को हायर किया गया। जिसके बाद ब्रेनवॉश टेक्नीक के जरिए कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दी गई। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि कर्मचारी कंपनी को अच्छी सेल्स दिला सकें।
बताया जा रहा है, इस ट्रेनिंग में कर्मचारियों को नाचकर और ताली बजाकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया गया। इंस्ट्रक्टर ने उनसे यह भी कहा कि वह जितने ज्यादा बेशर्म होंगे, दुनिया उनके कदमों में होगी। क्योंकि, अगर कंपनी की सेल्स बढ़ी तो उनकी सैलरी भी बढ़ेगी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों रुपये अपने कर्मचारियों पर खर्च करके भी कंपनी के सेल्स पर कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद इंस्ट्रक्टर से पैसे वापस करने की मांग की गई। वहीं, जब सोशल मीडिया पर कंपनी के ट्रेनिंग की बात फैली तो लोग भी मजे लेने लगें। वहीं इस पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, अगर कंपनी पैसे अपने स्टाफ में बांट देती तो खुद ब खुद प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती।