Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिका और चीन के संबंधों में सुधार के लिए अहम कदम उठाने की जरूरत: चीन के विदेश मंत्री

ताइवान, व्यापार और अन्य मुद्दों पर विवाद बढ़ने के बीच चीन के शीर्ष राजनयिक ने अमेरिका से संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाने की मांग की थी।

04:18 PM Feb 28, 2022 IST | Desk Team

ताइवान, व्यापार और अन्य मुद्दों पर विवाद बढ़ने के बीच चीन के शीर्ष राजनयिक ने अमेरिका से संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाने की मांग की थी।

चीन ने व्यापार ओर अन्य बड़े मुद्दों पर बढ़ते विवाद के बीच अमेरिका से आपसी संबधों को सुधार के लिय अहम कदम उठाने की मागं करी हैं। जिससे की आपसी मतभेदों को भुलाकर व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके इसलिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यह औपचारिक बयान शंघाई कम्यूनीक की 50 वी वर्षगाठ के शुभ अवसर पर दिया हैं। इस पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की 1972 की चीन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हुए थे।
Advertisement
चीन के बीच राजनयिक संबंध
हालांकि, राष्ट्रपति की इस यात्रा के सात वर्ष पश्चात अमेरिका और चीन के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे, इसके आधार पर अमेरिका ने ताइवान के साथ औपचारिक संबंध समाप्त कर दिए थे। चीन ताइवान पर अपना दावा करता है और उसका कहना है कि इस पर नियंत्रण के लिए अगर बल का इस्तेमाल करना पड़े, तो वह इससे गुरेज नहीं करेगा।
चीन और अमेरिका के संबंध
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  वांग ने अमेरिका से संबंधों को पटरी पर लाने के लिए ‘‘उचित और व्यावहारिक चीन नीति बहाल करने’’ की अपील की। उन्होंने चीन की वह शिकायत भी दोहराई कि अमेरिका अपनी प्रतिबद्धताओं को बरकरार नहीं रख रहा है।उन्होंने कहा कि पक्षों को संबंधों की समीक्षा ‘‘व्यापक परिदृश्य में, अधिक समग्र रूख के साथ, मतभेदों के बजाए सहयोगात्मक, एकांत के बजाए खुलापन और अलग करने के बजाए जोड़ने’’ आदि के आधार पर करनी चाहिए।विदेश मंत्री ने कहा कि ,‘‘ अमेरिका को चीन को विकास में प्रतिद्वंद्वी के बजाए साझेदार के तौर पर देखना चाहिए।’’
1979 में ताइवान के साथ संबंध
 गौरतलब है कि 1979 में ताइवान के साथ संबंध समाप्त करने के दौरान अमेरिकी कांग्रेस ने एक कानून पारित किया जिसमें यह आश्वासन दिया गया था कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि ताइवान अपनी रक्षा खुद कर सके और द्वीप के समक्ष किसी भी खतरे का सामना कर सके।ताइवान का मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव के मुख्य मुद्दों में से एक है।शनिवार को चीन के रक्षा मंत्रालय ने ताइवान जलडमरू मध्य से निर्देशित मिसाइल विध्वंसक ‘‘ यूएसएस राल्फ जॉनसन’’ के गुजरने पर आपत्ति जताई थी।
Advertisement
Next Article