Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी के लेह दौरे से तिलमिलाया ड्रैगन, कहा-कोई पक्ष हालात न बिगाड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे से चीन तिलमिला गया है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी पक्ष को हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए।

03:16 PM Jul 03, 2020 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे से चीन तिलमिला गया है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी पक्ष को हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे से चीन तिलमिला गया है। शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि किसी पक्ष को हालात बिगाड़ने वाले कदम नहीं उठाने चाहिए। दरअसल, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए लद्दाख का दौरा किया।
Advertisement
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने अपनी रोजाना होने वाली ब्रीफिंग में कहा कि भारत और चीन लगातार सैन्य और डिप्लोमेटिक बातचीत के जरिए बॉर्डर पर जारी तनाव को कम करने में लगे हुए हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी को कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे बॉर्डर पर तनाव पैदा हो।

PM मोदी के लेह दौरे पर सियासत शुरू, मनीष तिवारी बोले- जब इंदिरा गई थीं तो पाक के दो टुकड़े किए थे

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने आज का औचक दौरा किया। प्रधानमंत्री के इस दौरे से सभी चौंक गए। इस दौरान पीएम मोदी अग्रिम पोस्ट पर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने निमू में एक अग्रिम स्थल पर थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से चर्चा की। 
सीमा से प्रधानमंत्री ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा, विस्तारवाद का युग खत्म हो चुका है। अब विकासवाद का समय आ गया है। तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद ही प्रासंगिक है। विकासवाद के लिए अवसर है और विकासवाद ही भविष्य का आधार है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति है। पिछले दिनों सीमा पर भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हिसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे। जिसके बाद से दोनों देश के बीच तनाव व्याप्त है। 
Advertisement
Next Article