'जुर्म सहो मत..', चिराग को चाहिए डिप्टी CM की कुर्सी, सीट शेयरिंग पर मंथन से पहले शाह-नीतीश की बढ़ी टेंशन
Chirag Paswan: बीते सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत गरमा गई है। सभी पार्टियां अपना अपना सियासी समीकरण सेट करने में लगी हुई हैं। आज पटना में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए की बैठक होनी है। इस बीच खबर आ रही है कि पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान इस बार अपनी पार्टी से नाराज चर रहे हैं।
Bihar Election 2025: एनडीए में टेंशन
आज अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे भाजपा और जदयू की टेंशन बढ़ गई हैं। बता दें पिछले चुनाव में सम्मानजनक सीटें न मिलने का हवाला देकर लोजपा एनडीए से अलग हो गई थी। इसका खामियाजा नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को भुगतना पड़ा था।
Chirag Paswan: 'जुर्म करो मत..'
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा- पापा हमेशा कहा करते थे — "जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।" इस ट्वीट से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चिराग इस बार सीटों को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
NDA Seat Sharing : 25 सीटों पर नहीं मान रहे चिराग
खबर है कि एनडीए में सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोकमोर्चा की अपनी-अपनी डिमांड हैं। एनडीए चिराग पासवान को 25 सीटें ऑफर कर रही है, लेकिन चिराग पासवान 25 सीट पर मानने को तैयार नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोजपाआर 45 से 54 सीटों की मांग कर रही है।
चिराग को चाहिए डिप्टी सीएम की कुर्सी
लोजपा पार्टी के सूत्रों का कहना है कि हमें राज्यसभा या विधानपरिषद की सीट नहीं चाहिए, बल्कि विधानसभा की सीटें चाहिए। केंद्र में एक बर्थ से ज्यादा बिहार में अधिक सीटें जरूरी हैं। खबर है कि चिराग ने सीधे तौर डिप्टी सीएम की कुर्सी की मांग कर ली है। कुछ ही दिनों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला पूरा साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के हनुमान चुनाव में करेंगे खेला! 25 सीट पर नहीं माने चिराग, बोले- PK का खुला है दरवाजा