बिहार चुनाव के लिए चिराग पासवान ने जारी की पहली लिस्ट, 14 उम्मीदवारों को दिया टिकट
Chirag Paswan Released First Candidates List: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है। बुधवार को सामने आई इस सूची में पार्टी ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी बिहार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और उसे कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है।
Chirag Paswan Released First Candidates List: किन-किन को मिला टिकट?
LJP (रामविलास) ने इस सूची में कई पुराने नेताओं और नए चेहरों को जगह दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को गोविंदगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सिमरी सीट से संजय कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। ब्रह्मपुर सीट से हुलास पांडे चुनाव लड़ेंगे। खास बात यह है कि चिराग पासवान ने अपने भांजे सीमांत मृणाल को भी मौका दिया है। सीमांत को गरखा विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। सीमांत, चिराग के जीजा मृणाल पासवान के बेटे हैं।
Bihar Elections 2025: महिलाओं और युवाओं को भी मौका
पार्टी ने महिलाओं और युवाओं को भी प्राथमिकता दी है। मखदुमपुर (जहानाबाद) सीट से रानी कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि नाथनगर (भागलपुर) से मिथुन कुमार को टिकट मिला है। इन नामों से साफ है कि पार्टी पुराने नेताओं के साथ-साथ युवाओं और अपने पारिवारिक रिश्तों को भी चुनावी राजनीति में शामिल कर रही है।
Chirag Paswan: 29 में से 14 सीटों पर नाम फाइनल
LJP (रामविलास) को एनडीए गठबंधन में 29 सीटें मिली हैं, जिनमें से अभी तक 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। पार्टी का कहना है कि बाकी बची सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं और जल्द ही दूसरी सूची जारी की जाएगी।
पार्टी की ओर से शुभकामनाएं
LJP (रामविलास) ने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि सभी प्रत्याशियों को बधाई दी जाती है। पार्टी को विश्वास है कि सभी उम्मीदवार “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विज़न को आगे बढ़ाएंगे और राज्य के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। चिराग पासवान ने कहा कि जनता के समर्थन और उम्मीदवारों की मेहनत से एनडीए की डबल इंजन सरकार एक बार फिर से मजबूत जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को इस सीट से मिला टिकट, कुल 12 उम्मीदवारों को मिला मौका