'डरने वाले नहीं है..', बिहार चुनाव को लेकर Chirag Paswan ने ऐसा क्यों कहा?
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी 243 सीटों पर चुनाव होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव में जीत पाने के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि जब वो बिहार में आ कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हैं, तो बहुत लोगों को परेशानी होती है। चिराग के इस बयान से सियासी पारा बढ़ गया है।
छपरा पहुंकर क्या कहा पासवान ने?
चिराग पासवान (Chirag Paswan) रविवार को छपरा पहुंचे थे, जहां राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित 'नव संकल्प महासभा' को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे 'चिराग' बनकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर यह भी बताया है कि NDA का हिस्सा है और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के लिए अपनी जाना की बाजी लगा देंगे।
कइयों को दिक्कत हो रही है
जनता को संबोधित करते हुए चिराग (Chirag Paswan) ने आगे कहा, "उनके बिहार आने से कइयों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आगे कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। आज सारण की धरती से यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लडूंगा। मैं चुनाव लडूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी बहनों के लिए, अपनी माताओं के लिए, बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में बिहार को विकास की राह पर आगे ले जाएगा."
90 के दशक में बिहार को बर्बाद किया
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा, "90 के दशक में बिहार को बर्बाद किया और वो आज बिहार की विकास की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा हम चाहते है कि बिहार में ऐसी सरकार बने जिससे बिहार के लोगों को बिहार में ही नौकरी, रोजगार मिले। यहां के लोगों को कमाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।
read also :”हां मैंने ही करवाया 26/11 मुंबई आतंकी हमला..”,Tahawwur Rana का चैंकाने वाला बयान!