Personality Of The Year बने साउथ मेगास्टार Chiranjeevi, एक्टर ने सोशल मीडिया पर खुद बयां की खुशी
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के हर तरफ चाहने वाले हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए सबको अपना दीवाना बनाया हुआ है। बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने सुपरस्टार चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया है।
साउथ मेगास्टार
चिरंजीवी की फैन फॉलोइंग का कोई हिसाब नहीं है एक्टर ने अपनी दमदार आवाज और अभिनय से
लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। चिरंजीवी की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस
बेताब रहते है उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती है। हर उम्र के लोग
उनके फैन है और उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
चिरंजीवी ने अपने
फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘प्रणाम खरीदू‘ से की थी, जो साल 1978 में
रिलीज की गई थी। 34 साल के लंबे एक्टिंग करियर के बाद सुपरस्टार को इंटरनेशनल
फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 चुना गया
है। इस खबर के सामने आते ही एक्टर के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
यह गुड न्यूज खुद मेगास्टार चिरंजीवी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी चाहने
वालों और खासकर अपने फैंस के साथ साझा की है। चिरंजीवी ने ट्वीटर के जरिए इस
खुशखबरी को सब तक पहुंचाया है और लिखा, “इस सम्मान से बहुत खुश और विनम्र हूं, श्री अनुराग ठाकुर! भारत सरकार और मेरे सभी प्यारे फैंस को मेरा
धन्यवाद जिनकी वजह से मैं आज यहां हूं!”
दरअसल, 20 नवंबर को गोवा में हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने
अपने उद्घाटन समारोह में तेलुगू स्टार चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द
ईयर 2022 पुरस्कार से नवाजा गया। बता दें कि, केंद्रीय सूचना
एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस इवेंट में मौजूद थे। उनके अलावा इवेंट में
गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री
प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन ने भी
हिस्सा लिया था।
बता दें कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने चिरंजीवी के अलावा अभिनेता
अजय देवगन, परेश रावल, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी और बाहुबली और आरआरआर के राइटर वी
विजयेंद्र प्रसाद को भी खास सम्मान से सम्मानित किया गया। इस इवेंट में मनोरंजन
जगत के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।