For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chiranjeevi का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, Aamir Khan ने ऐसे की तारीफ, जानें क्या है वजह

10:55 AM Sep 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
chiranjeevi का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज  aamir khan ने ऐसे की तारीफ  जानें क्या है वजह
मेगास्टार Chiranjeevi अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक बन गए हैं। 22 सितंबर को अभिनेता को आधिकारिक तौर पर यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला। भारतीय सिनेमा के इतिहास में आज की यह तारीख स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। 22 सितंबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी दिन साउथ के सुपरस्टार Chiranjeevi 1978 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पिछले 45 सालों में चिरंजीवी ने 156 फिल्मों के 537 गानों में 24,000 डांस स्टेप्स किए हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में चिरंजीवी का नाम शामिल होते ही भारत में हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी देखने को मिल रही है। इस बीच, अभिनेता को यह सम्मान किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार Aamir Khan ने दिया।
Advertisement
  • मेगास्टार Chiranjeevi अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक बन गए
  • 22 सितंबर को अभिनेता को आधिकारिक तौर पर यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला
  • अभिनेता को यह सम्मान किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार Aamir Khan ने दिया

चिरंजीवी को मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

आज, 22 सितंबर को हैदराबाद में आमिर खान ने चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड देते हुए उनकी तारीफ की। बॉलीवुड सुपरस्टार ने भारतीय सिनेमा के मेगास्टार को प्यार और सम्मान के प्रतीक के रूप में गले लगाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में चिरंजीवी के लिए अपने भाषण में आमिर ने कहा, 'यहां आना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझे भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद क्योंकि मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'

आमिर खान ने चिरंजीवी को किया सम्मानित

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आगे कहा, 'मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह देखता हूं। जब चिरंजीवी गारू ने मुझे फोन किया और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहा तो मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझसे क्यों बुलाया था और मैंने उनसे पहले ही कहा था कि आपको केवल ऑर्डर करना है, कोई मांग नहीं है।' मुझे बहुत खुशी है कि चिरंजीवी गारू को यह सम्मान दिया गया है। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई और मैं इस शानदार शाम और जश्न का हिस्सा बना।'

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलने पर बोले चिरंजीवी

चिरंजीवी के मशहूर डांस मूव्स के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा, 'अगर आप उनका कोई भी गाना देखें तो आपको देखने को मिलेगा कि उनका दिल डांस में डूब जाता है। वह खूब एन्जॉय करते हैं। हमारी नजरें उनसे हटती ही नहीं क्योंकि वह बहुत अच्छे अभिनेता है।' दूसरी ओर, चिरंजीवी ने कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बन जाएंगे। हालांकि, उन्होंने दर्शकों का आभार व्यक्त किया और उनके भाषण पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×
© Copyright, All Rights Reserved.