Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में धूम धाम से हुआ चित्रगुप्त पूजनोत्सव, शामिल हुए CM नीतीश

गर्दनीबाग ठाकुरबारड़ी में गुरुवार को कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त का पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सामाजिक समरसता भोज आयोजित होगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के 5 हजार से लोग शामिल हुए।

05:01 PM Oct 27, 2022 IST | Ujjwal Jain

गर्दनीबाग ठाकुरबारड़ी में गुरुवार को कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त का पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सामाजिक समरसता भोज आयोजित होगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के 5 हजार से लोग शामिल हुए।

पटना/2 7 अक्टूबर 2022।। गर्दनीबाग ठाकुरबारड़ी में गुरुवार को कलम दवात के देवता भगवान चित्रगुप्त का पूजन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सामाजिक समरसता भोज आयोजित होगा जिसमें समाज के सभी वर्ग के 5 हजार से लोग शामिल हुए। इसकी जानकारी देते हुए गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि इस पूजन उत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होकर भगवान चित्रगुप्त का पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजन व हवन कार्यक्रम हुआ।इसके बाद  12:30 बजे से 5:00 बजे तक प्रसाद वितरण तथा 1:30 बजे से   सामाजिक सामाजिक समरसता समरसता भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री ने कहा यह मंदिर 100 वर्ष पुराना है और वहां प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा और चित्रगुप्त पूजा में शामिल होते रहे हैं उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त पूजा से समाज में शांति और सद्भाव का संदेश जाता है ।
Advertisement
मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इस मंदिर का प्रबंधन सुचारू रूप से रणवीर जी देख रहे हैं। इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा,सांसद रविशंकर प्रसाद,विधान पार्षद संजय गांधी संजय सिंह, न्यास के सचिव आशुतोष कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा, मुख्यमंत्री के सलाहकार व पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार,  सहित कई गणमान्य लोग पूजा में शामिल हुए।
Advertisement
Next Article