Chitrangada Singh के फैन ने उनके लिए कर दी थी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने खुद सुनाया डरावना किस्सा
फैंस की करनामों से कई बार एक्टर्स डर जाते हैं। तो कई बार किसी कारनामें को देख एक्टर्स के साथ लोगों की भी हंसी नहीं बंद होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू अपने एक क्रेजी फैन की स्टोरी सुनाई है।
बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस
के फैंस की कई कहानियां हमें आए दिन सुनने को मिलती है। अपने पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस
से मिलने के लिए कई बार फैंस सारी हदें पार कर देते हैं। फैंस की करनामों से कई बार
एक्टर्स डर जाते हैं। तो कई बार किसी कारनामें को देख एक्टर्स के साथ लोगों की भी
हंसी नहीं बंद होती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही
हुआ है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू अपने एक क्रेजी फैन की स्टोरी सुनाई है।
बॉलीवुड की खूबसूरत और
टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक है चित्रांगदा सिंह। करियर की शुरुआत में एक्ट्रेस
अपनी बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर काफी चर्चा में रही। हालांकि उसके बाद एक्ट्रेस
ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में और बॉलीवुड में भी एक अलग जगह
बनी ली। फेमस होने के साथ-साथ एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती गई। एक मीडिया
हाउस से बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक क्रेजी फैन ने
उनके नाम अपनी पूरी प्रापर्टी कर दी थी।
इंटरव्यू में चित्रांगदा सिंह ने बचाया कि, यूं तो मेरे पास कोई ज्यादा फैन की भरमार नहीं हैं। लेकिन एक
फैन का किस्सा मुझे पता है, जिसे मैं कभी नहीं
भूल सकती हैं। एक बार एक प्रशसंक ने अपनी प्रॉपर्टी के पेपर मेरे नाम कर दिए थे। इतना
ही नहीं उसने मेरे साइन के लिए जमीन के कानूनी कागजात मेरे पास भेजे थे। इसके
अलावा उसे मेरे घर का पता मालूम था और वह सीधा पेपर पर मेरे साइन लेने के लिए घर आ
पहुंचा था। ये मेरे लिए बेहद डरावना पल था। लेकिन हमें उस फैन के बारे पता जरूर
लगाना चाहिए था।
चित्रांगदा ने बॉलीवुड
में कई अच्छी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने बॉलावुड में अपने 17 साल पूरे
कर लिए है। इस 17 सालों में वो कई हिट फिल्मों में नजर आई हैं, जिनमें आई, मी और
मैं, देसी बॉयज, बॉब विश्वास जैसी कई फिल्में हैं। इसके साथ ही चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड
में कई हिट आइटम गानों में भी दिखाई दी हैं।