Bhopal News: फार्मा फैक्ट्री में Chlorine Gas रिसाव से हडकंप, जानें क्या है पूरा मामला?
Bhopal News: भोपाल के जेके रोड पर स्थित आदिश फार्मा नामक दवा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे Chlorine Gas का रिसाव से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी एजेंसियों ने मिलकर तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सौभाग्य से इस गैस रिसाव की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास के निवासियों या फैक्ट्री में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली है। यह प्रशासन और राहत दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा रहा।
गैस रिसाव का कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में मौजूद क्लोरीन वेस्ट (अपशिष्ट) से क्लोरीन टैबलेट बनाई जाती हैं। बताया जा रहा है कि वेस्ट केमिकल में किसी कारणवश आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए जब लोगों ने उस पर पानी डाला, तो उससे रासायनिक प्रतिक्रिया हुई और क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया।
ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा
राहत दलों ने पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। गैस फैलाव की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को तुरंत खाली कराया गया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।
अब स्थिति सामान्य है और फैक्ट्री में चल रहे सभी ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। मौके पर प्रशासनिक निगरानी अभी भी बनी हुई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा घटना न हो।