Bhopal News: फार्मा फैक्ट्री में Chlorine Gas रिसाव से हडकंप, जानें क्या है पूरा मामला?
Bhopal News: भोपाल के जेके रोड पर स्थित आदिश फार्मा नामक दवा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे Chlorine Gas का रिसाव से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सभी एजेंसियों ने मिलकर तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
सौभाग्य से इस गैस रिसाव की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आसपास के निवासियों या फैक्ट्री में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली है। यह प्रशासन और राहत दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का ही नतीजा रहा।
गैस रिसाव का कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में मौजूद क्लोरीन वेस्ट (अपशिष्ट) से क्लोरीन टैबलेट बनाई जाती हैं। बताया जा रहा है कि वेस्ट केमिकल में किसी कारणवश आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए जब लोगों ने उस पर पानी डाला, तो उससे रासायनिक प्रतिक्रिया हुई और क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया।
ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा
राहत दलों ने पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया। गैस फैलाव की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को तुरंत खाली कराया गया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।
अब स्थिति सामान्य है और फैक्ट्री में चल रहे सभी ऑपरेशन रोक दिए गए हैं। मौके पर प्रशासनिक निगरानी अभी भी बनी हुई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा घटना न हो।
Jabalpur Bank Robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने खितौला इलाके में ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि 20 मिनट से भी कम समय में इस वारदात को अंजाम दिया गया साथ ही बड़ै पैमाने पर डकैती ने त्यौहारी सीजन के दौरान बैंकिंग सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jabalpur Bank Robbery
पुलिस के अनुसार, यह डकैती बैंक के सामान्य खुलने के समय सुबह 10:30 बजे से काफी पहले 8:50 बजे हुए। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के कारण, शाखा जल्दी खुल गई थी जिससे ज़्यादा लोगों की भीड़, स्वर्ण-आधारित लोन के लिए ध्यान में रखा जा सके। पाँच-छह लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने हेलमेट और चेहरा ढक रखा था। साथ उनमें से एक ने अपनी कमर में पिस्तौल भी रखी थी।
15 किलो सोना लूटा
बैंक में घुसते ही लुटेरों ने छह बैंक कर्मचारियों को धमकाया और उनसे लगभग 15 किलो गिरवी रखा सोना और 5 लाख रुपये नकद ज़ब्त करवा लिए। इस दौरान कर्मचारियों ने बिना किसी प्रतिरोध के उनकी बात मान ली। बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुबह 9:08 बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए।
CCTV फुटेज की जांच
दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब जांचकर्ता बैंक और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज की जाँच कर रहे हैं और तलाशी में मदद के लिए फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों और एक डॉग स्क्वायड को तैनात किया है। आसपास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी हुआ 15 किलो सोना, 14 करोड़ रुपये मूल्य का और 5 लाख रुपये नकद है।
सुरक्षा गार्ड नहीं था मौजूद
बैंक में दिनदहाड़े डकैती के बाद सुरक्षा गार्ड के मौजूद ना होने की आलोचना हो रही है साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या लुटेरों को बैंक के त्योहारी कार्यक्रम और परिचालन संबंधी कमजोरियों की पहले से जानकारी थी।