यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने शर्टलेस होकर किया शानदार डांस, फैंस ने की जमकर तारीफ, वायरल वीडियो
क्रिकेट दुनिया के बिंदास खिलाड़ियों की जब भी बात होती है तो वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम उसमें सबसे पहले स्थान पर आता है।
10:45 AM Dec 14, 2019 IST | Desk Team
क्रिकेट दुनिया के बिंदास खिलाड़ियों की जब भी बात होती है तो वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम उसमें सबसे पहले स्थान पर आता है। क्रिस गेल का अंदाज मैदान हो या मैदान के बाहर दोनों जगह शानदार होता है। क्रिस गेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Advertisement
इस वीडियो में क्रिस गेल ने शानदार डांस किया है और वह बिल्कुल एक प्रफेशनल डांसर की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रिस गेल ने यह डांस वाला वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे शर्ट खोलकर गेल डांस कर रहे हैं।
ये वीडियो उनके न्यूयॉर्क ट्रिप का है और फैन्स को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहे हैं। गेल के इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट करते हुए मूनवॉकर माइकल जैक्सन बता दिया है। जबकि कुछ फैन्स उन्हें सेक्सी बोल रहे हैं। क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल क्रिकेट मैदान से क्रिस गेल दूर चल रहे हैं और कुछ समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।
भारत दौरे पर वेस्टइंडीज टीम आई हुई है और इस दौरे से कुछ समय पहले क्रिस गेल ने अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ संभावितों की वजह से भारत दौरे से अपना नाम उन्होंने वापस लिया। क्रिस गेल ने कहा था कि मुझे वनडे खेलने के लिए वेस्टइंडीज ने बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। चयनकर्ता चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ क्रिकेट खेलूं लेकिन मैं इस साल विश्राम करना चाहता हूं। बता दें कि बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में गेल नहीं खेलेंगे।
Advertisement