Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिस गेल ने खामोश बल्ले से भी बना दिया वेस्ट इंडीज के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल अपने क्रिकेट कैरियर की आखिरी वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। इस सीरीज में तीन वनडे मैच हैं

08:11 AM Aug 09, 2019 IST | Desk Team

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल अपने क्रिकेट कैरियर की आखिरी वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। इस सीरीज में तीन वनडे मैच हैं

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल अपने क्रिकेट कैरियर की आखिरी वनडे सीरीज भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। इस सीरीज में तीन वनडे मैच हैं जिसका पहले मैच बारिश की वजह से धुल गया। टॉस से लेकर पूरी वेस्टइंडीज पारी तक बारिश का असर दिखाई दिया था। बारिश की वजह से कई बाद खेल रोक गया था। 
Advertisement
अतं में फैसला लिया गया मैच को रद्द करने का। वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे उसके बाद आखिरी बार मैच रोका और बाद में मैच को रद्द ही कर दिया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इविन लुईस इस दौरान 36 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेल रहे थे वहीं उनके साथ विकेटकीपर शाई होप 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

वेस्टइंडीज का यूनिवर्सल बॉस नायाब

भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज का फैसला किया जिसके बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट करके भारत ने पहला विकेट लिया। इस मैच में शुरुआत से ही गेल संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे बाद में युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने उनको अपना शिकार बना लिया।
क्रिस गेल ने उस दौरान 31 गेंदों में महज 4 रन ही बनाए थे। इस मैच में गेल ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अपने नाम उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया। 

पछाड़ दिया ब्रायन लारा को 

भारत के खिलाफ क्रिस गेल ने अपने वनडे क्रिकेट का 296वां मैच खेला और ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है। 
वेस्टइंडजी के लिए वनडे क्रिकेट में ब्रायन लारा ने 295 मैच खेले थे। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल इस लिस्ट में 268 वनडे मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वेस्टइंडीज के ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं। 

मैच रद्द हुआ बारिश की वजह से 

वेस्टइंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। लगातार बारिश की वजह से इस मैच में टॉस में भी देरी हुई। उसके बाद भी कई बार बारिश की वजह से मैच रोका गया। 
बारिश की वजह से कई बार ओवर भी कम किए गए। एक समय तो ऐसा लगा रहा था कि कहीं यह मैच 20 ओवर का ना हो जाए लेकिन मैदान को बारिश ने काफी नुकसान पहुंचा दिया था जिसके बाद इसे रद्द किया गया। 
Advertisement
Next Article