Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता!

क्रिस गेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, बताया सबसे बड़ा दावेदार

12:51 PM Feb 11, 2025 IST | Nishant Poonia

क्रिस गेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, बताया सबसे बड़ा दावेदार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है, और इसे लेकर क्रिकेट जगत में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां कुछ मैच दुबई में होंगे, जबकि ज्यादातर मुकाबले पाकिस्तान के रावलपिंडी, कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में इस टूर्नामेंट में उतरेगा और अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा।

क्रिस गेल ने की भारत की तारीफ

वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज और ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने भारतीय टीम को सबसे मजबूत दावेदार बताया है। स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गेल ने कहा,

Advertisement

“भारत किसी भी चैंपियनशिप या ट्रॉफी जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार टीम है। उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।”

गेल की इस भविष्यवाणी से भारतीय फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने कई बड़े टूर्नामेंट्स में दमदार खेल दिखाया है। हालांकि, आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अभी अधूरा है, जिसे भारतीय टीम इस बार जरूर पूरा करना चाहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ग्रुप और शेड्यूल

आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा है:

• ग्रुप A – पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

• ग्रुप B – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी। इसके बाद, 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारत का तीसरा लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

क्या इस बार टूटेगा भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा?

भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में संघर्ष कर रही है। हालांकि, इस बार टीम के पास कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति में शानदार खेल दिखा सकते हैं। क्रिस गेल की भविष्यवाणी से फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सूखे को खत्म करेगा।

Advertisement
Next Article