T20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने खेली एक और ताबतोड़ शतकीय पारी, जड़े 10 छक्के
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया है।
06:33 AM Sep 11, 2019 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने फैन्स का दिल जीत लिया है। सबसे पहला शतक कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 में बल्लेबाजा क्रिस गेल ने लगाया है।
Advertisement
क्रिस गेल ने सीपीएल में अपना चौथा शतक जड़ा है। टी20 क्रिकेट की बात करें तो अब तक क्रिस गेल ने 22 शतकीय पारी खेली हैं। सीपीएल में क्रिस गेल ने बीते मंगलवार को तूफानी शतकीय पारी खेली।
बीते मंगलवार को जमैका थलावाज और सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के बीच में मैच खेला गया जिसमें क्रिस गेल ने शतक सिर्फ 54 गेंदों में ही लगा दिया। क्रिस गेल ने 116 रनों की पारी 62 गेंदों में बनाए और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए।
सीपीएल में क्रिस गेल जमैका थलावाज की तरफ से खेल रहे हैं। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के खिलाफ जमैका थलावाज के गेंदबाजों ने क्रिस गेल के शतक पर पानी फेर दिया। सेंड किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स ने जमैका थलावाज को मात दे दी।
टी20 लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सीपीएल और आईपीएल जैसी टी20 लीग्स में क्रिस गेल ने अब तक 22 शतक जड़े हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिस गेल ने 2 शतक ठोके हैं। पूरे टी20 कैरियर में देखा जाए तो क्रिस गेल ने 24 शतकीय पारियां खेली हैं। क्रिस गेल के बाद टी20 क्रिकेट में दूसरे नंबर पर जिस खिलाड़ी का नाम है उसने अब तक 8 बार शतकीय पारी खेली हैं।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर ने 8 शतक लगाए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज एरोन फिंच तीसरे नंबर पर 7 शतकीय पारियों के साथ हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा चौके-छक्के जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में अब तक क्रिस गेल ने 988 चौके और 944 छक्के जड़े हैं।
Advertisement