टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मीराबाई चानू के हाथ में दिखा 'थॉर' का हैमर, हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के रिएक्शन ने जीता फैंस का दिल

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा कि वह थोर के हथौड़े के योग्य हैं. मीराबाई चानू भी थोर से अपनी तारीफ सुनकर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

03:05 PM Aug 06, 2022 IST | Desk Team

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा कि वह थोर के हथौड़े के योग्य हैं. मीराबाई चानू भी थोर से अपनी तारीफ सुनकर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.

हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ अपने सुपरहीरो कैरेक्टर थॉर के लिए काफी मशहूर
हैं। थॉर के बाद से क्रिस हेम्सवर्थ की इंडिया भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई
है। वहीं एक्टर ने इस बार ऐसा काम किया है जिसके बाद एक बार फिर क्रिस के इंडियन फैंस उनके
मुरीद हो गए है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।

Advertisement

क्रिस ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंडिया को पहले गोल्ड दिलाने
वाली मीराबाई चानू की जीत पर रिएक्टर करते हुए सोशल मीडिया पर मीराबाई चानू की खूब
तारीफ की।  चानू और भारत के लिए यह बहुत
गर्व का पल रहा
, चानू को अपनी इस उपलब्धि पर देशभर से बधाई मिली, लेकिन अब हॉलीवुड से चानू के लिए बधाई आई है।जिसकी वजह से हॉलीवुड स्टार अचानक
से सुर्खियों में छा गए है। 

दरअसल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 साइखोम मीराबाई चानू की जीत पर एक सोशल मीडिया
यूजर ने क्रिस हेम्सवर्थ को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा
, ‘अब समय आ गया है कि थॉर अपना हथौड़ा उन्हें दे दें।
इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए क्रिस ने दिल जीतने
वाला जवाब देते हुए लिखा
, ‘वह इसकी हकदार
हैं। बधाई
, साइखोम, आप महान हैं’।

वहीं क्रिस हेम्सवर्थ के इस ट्वीट के वायरल होने के बाद मीराबाई ने एक ट्वीट
किया जिस में वो उनके हाथ में थॉर का हथौड़ा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर क्रिस
का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग अपने पसंदीदा एक्टर के इस ट्वीट को जमकर
इंटरनेट पर वायरल कर रहे है। क्रिस के जवाब ने उनके भारतीय प्रंशसकों को दिल जीत
लिया है।

बता दें कि बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में इंडिया के लिए
वेटलिफ्टिंग में पहला स्वर्ण पदक साइखोम मीराबाई चानू ने जीता है। वहीं
बिंदियारानी देवी ने रजत पदक पर जीत हासिल की। याद दिला दें कि पिछले साल टोक्यो
ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली चानू ने इस बार वुमन वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग
में रिकॉर्ड 201 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Advertisement
Next Article