For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कॉमेडियन क्रिस रॉक नहीं करेंगे ऑस्कर 2023 को होस्ट, क्या इसके पीछे की वजह है विल स्मिथ का थप्पड़

कॉमेडियन क्रिस रॉक ने कथित तौर पर अगले साल ऑस्कर की मेजबानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है क्योंकि उन्हें इस साल मार्च में एक पुरस्कार समारोह के दौरान अभिनेता विल स्मिथ द्वारा थप्पड़ मारा गया था।

02:33 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

कॉमेडियन क्रिस रॉक ने कथित तौर पर अगले साल ऑस्कर की मेजबानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है क्योंकि उन्हें इस साल मार्च में एक पुरस्कार समारोह के दौरान अभिनेता विल स्मिथ द्वारा थप्पड़ मारा गया था।

कॉमेडियन क्रिस रॉक नहीं करेंगे ऑस्कर 2023 को होस्ट  क्या इसके पीछे की वजह है विल स्मिथ का थप्पड़

ऑस्कर 2022 में हॉलीवुड
एक्टर विल स्मिथ से थप्पड़ खाने वाले क्रिस रॉक एक बार सुर्खियों में बने हुए है।
कॉमेडियन ने अपने फैंस के साथ एक खबर साझा की है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस काफी निराश हो गए है। क्रिस
रॉक ने खुद अपने फैंस को बताया है कि उन्हें साल 2023 के ऑस्कर  को भी
होस्ट करने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।

Chris Rock - IMDb

दरअसल, 94वें अकादमी
पुरस्कार के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी को लेकर एक जोक कह दिया था
जिससे खफा हुए विल स्मिथ ने मंच पर ही उन्हें एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि
इस हरकत के लिए विल स्मिथ ने उनसे माफी भी मांगी थी। विल ने अपने बर्ताव के लिए
क्रिस रॉक से एक बार नहीं बल्कि दो बार माफी मांगी थी।

Chris Rock says he turned down hosting 2023 Oscars post-slap - Los Angeles  Times

विल ने अपनी माफी वीडियो में कहा था कि “मैं रॉक से माफी मांगने गया था लेकिन वह बात करने के लिए
तैयार नहीं थे। मैं मीडिया के जरिए क्रिस से कहना चाहता हूं, मैं आपसे माफी मांगता हूं। मेरा व्यवहार
अस्वीकार्य था और जब भी आप बात करने के लिए तैयार होते हैं तब मैं आपसे आकर माफी
मागूंगा।”

Chris Rock declined offer to host Oscars 2023 ceremony, reveals during  standup | Hollywood - Hindustan Times

एरिज़ोना रिपब्लिक के अनुसार, क्रिस ने
एरिज़ोना के फीनिक्स में एरिज़ोना फाइनेंशियल थिएटर में एक कॉमेडी शो के दौरान इस
बात का खुलासा किया है कि वह अगले साल ऑस्कर को होस्ट नहीं करेंगे। वहीं ऑस्कर 2023 के लिए मेजबानी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए
क्रिस रॉक ने कहा, यह तो वही बात
हुई कि आप किसी को उसी घटना स्थल पर जाने के लिए कह रहे हो जहां उसकी मृत्यु हुई
हो।

Will Smith talks Oscars slap in new video - Los Angeles Times

वहीं स्टैंड अप शो में विल स्मिथ को लेकर क्रिस रॉक ने कहा कि ‘वो मुझसे बहुत बड़ा है। नेवाडा राज्य मेरे और
स्मिथ के बीच के झगड़े को मंजूरी नहीं देगा‘। थप्पड़ मारना विल स्मिथ को इतना महंगा पड़ा है कि सिर्फ
ऑस्कर ही नहीं बल्कि किसी भी एड में हिस्सा लेने से उन्हें बैन कर दिया गया है।
बता दें कि विल स्मिथ को उनके एक्शन की वजह से 10 साल तक किसी भी अवार्ड शो या इवेंट में जाने से बैन कर
दिया गया है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×