W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास, टूटे कंधे के कारण खत्म हुआ करियर

11:52 AM Sep 30, 2025 IST | Rahul Singh Karki
इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास  टूटे कंधे के कारण खत्म हुआ करियर
Chris Woakes Retirement
Advertisement

Chris Woakes Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर Chris Woakes ने सोमवार यानि 29 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 36 वर्षीय वोक्स लंबे समय से चोटों से जूझ रहे थे और हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था। हालांकि , वे चोटिल कंधे के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीता। मगर इसी चोट के कारण उनका करियर भी खत्म हो गया है।

वोक्स को इंग्लैंड की एशेज स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

Chris Woakes Retirement: करियर का शानदार अंत

Chris Woakes Retirement
Chris Woakes Retirement

Chris Woakes ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने 62 टेस्ट (2034 रन, 198 विकेट), 122 वनडे (1524 रन, 173 विकेट) और 33 टी20 इंटरनेशनल (147 रन, 31 विकेट) खेले। दो वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहने के साथ-साथ उन्होंने एशेज सीरीज में भी जमकर धमाल मचाया।

शेयर किया इमोशनल मैसेज

सोशल मीडिया पर वोक्स ने इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "इंग्लैंड के लिए खेलना मेरे बचपन का सपना था और मुझे गर्व है कि मैं उसे जी सका। थ्री लायंस जर्सी पहनना और टीम के साथियों के साथ यादगार पल बिताना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से है।" उन्होंने कहा कि अपने करियर की यादों, खासकर वर्ल्ड कप जीत और एशेज सीरीज को वह हमेशा संजोकर रखेंगे।

इसके अलावा Chris Woakes ने अपने माता-पिता, पत्नी एमी और बेटियों लैला व एवी का शुक्रिया अदा किया। साथ ही फैंस, खासकर 'बार्मी आर्मी' को उनके जुनून और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कोचों और टीम के साथियों को भी याद किया, जिन्होंने उनके सफर में अहम भूमिका निभाई।

अब काउंटी और फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस

Chris Woakes Retirement
Chris Woakes Retirement

भले ही वोक्स का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया हो, लेकिन वह अब भी काउंटी क्रिकेट खेलते रहेंगे। साथ ही दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलने की संभावना तलाशेंगे। इंग्लैंड के लिए उनका करियर भले ही चोटों के कारण छोटा हो गया, लेकिन वोक्स की ऑलराउंड क्षमताएं उन्हें किसी भी टूर्नामेंट में जगह दिला सकती है।

Also Read: आंतकवादियों को मैच फीस Donate करेगी Pakistani Team, भारतीय सेना के एक्शन में पहुंचे थे जहन्नुम

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
×