Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Christmas 2024: कहां से आए थे सांता और क्या है लाल सूट का Connection

Christmas 2024: असल में सांता क्लॉस कौन थे यह शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा…

01:14 AM Dec 22, 2024 IST | Khushi Srivastava

Christmas 2024: असल में सांता क्लॉस कौन थे यह शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा…

Advertisement

हर साल 25 दिसंबर को जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के अवसर पर क्रिसमस मनाया जाता है

क्रिसमस पर लोग जगह-जगह सांता क्लॉस बनकर घूमते हैं और गिफ्ट्स बांटते हैं। असल में सांता क्लॉस कौन थे यह शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा

ईसाई मान्यताओं के अनुसार, सांता क्लॉस का असली नाम संत निकोलस था। संत चौथी शताब्दी के बिशप थे

रात को अपना रूप बदलकर संत निकोलस गरीब और जरूरतमंदों की मदद किया करते थे, इसी वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते थे

समय के साथ, सेंट निकोलस सांता क्लॉस नाम से जाने जाने लगे

जिस लाल सूट को हम आज जानते हैं, उसे 1930 के दशक में कोका-कोला के विज्ञापन ने लोकप्रिय बनाया गया था, जिसे हैडन सुंडब्लोम ने डिजाइन किया था

लाल रंग हमेशा से सांता का रंग नहीं था, लेकिन 20वीं सदी में कोका-कोला की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बाद ये काफी प्रचलन में आ गया

1931 में, कोका-कोला के विज्ञापनों में सांता को लाल सूट में दिखाया गया था, जिसके बाद से लेकर आज तक लोग सांता को लाल सूट में ही देखते हैं

क्रिसमस पर Try करें ये Nail Art Ideas, हाथों से नहीं हटेगी नजर

Advertisement
Next Article