Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kesari 2 देख Chunky Pandey हुए इम्प्रेस, Ananya की एक्टिंग देख खूशी से फूले नहीं समाए, कहा-गर्व है..

Ananya Pandey की परफॉर्मेंस से खुश Chunky Pandey, सोशल मीडिया पर जताया गर्व

06:38 AM Apr 19, 2025 IST | IANS

Ananya Pandey की परफॉर्मेंस से खुश Chunky Pandey, सोशल मीडिया पर जताया गर्व

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया। चंकी पांडे ने बेटी अनन्या की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और अनन्या ने इसमें वकील दिलरीत गिल का अहम किरदार निभाया है।

फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2′ में अनन्या पांडे की एक्टिंग ने सभी को प्रभावित किया। चंकी पांडे ने सोशल मीडिया पर अनन्या की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है। अक्षय कुमार और आर माधवन की यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।’केसरी: चैप्टर 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है।”

13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी। वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी। ‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं।

फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे। वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं।

फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं। जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है।

करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिनेता आर. माधवन, अनन्या पांडे के साथ रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। किसी ने फिल्म को शानदार तो किसी ने बेहतरीन बताया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article