Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महंगी होंगी सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक और लग्जरी कारें, सरकार लाएगी दो नए सेस

09:11 PM Jul 02, 2025 IST | Priya

नई दिल्ली : गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कानून में एक बड़ा बदलाव सामने आ सकता है। सरकार की योजना है कि मौजूदा कंपनसेशन सेस को खत्म कर उसकी जगह दो नए सेस—हेल्थ सेस और क्लीन एनर्जी सेस—लागू किए जाएं। इससे सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक, लग्जरी कारों और कोयले जैसे उत्पादों की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

हेल्थ सेस उन वस्तुओं पर लागू किया जाएगा जिन्हें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है, जैसे तंबाकू उत्पाद, सिगरेट,शुगर युक्त कोल्ड ड्रिंक। इन वस्तुओं पर पहले से ही 28% GST लगता है। अब इन पर अतिरिक्त हेल्थ सेस लगाने की योजना है ताकि न केवल इनकी खपत को रोका जा सके, बल्कि सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त हो सके।

दूसरा प्रस्तावित टैक्स क्लीन एनर्जी सेस होगा, जो मुख्यतः लग्जरी कारों, कोयले जैसे प्रदूषणकारी ईंधनों पर लागू होगा। इसका उद्देश्य है स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और पारंपरिक प्रदूषणकारी विकल्पों को महंगा करना। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हरित भारत' विजन से जुड़ा माना जा रहा है।

टैक्स स्लैब में भी बदलाव की संभावना
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार 12% GST स्लैब को खत्म करने पर भी विचार कर रही है। इसके तहत:

- कुछ उत्पादों को 5% टैक्स ब्रैकेट में लाया जा सकता है।

- जबकि अन्य को 18% की उच्च दर में शिफ्ट किया जा सकता है।

रोजमर्रा की जरूरतों वाले उत्पाद—जैसे टूथपेस्ट—को सस्ती श्रेणी में लाने की योजना है। हालांकि इससे शुरुआत में सरकार पर ₹50,000 करोड़ का राजस्व नुकसान हो सकता है, लेकिन सरकार को भरोसा है कि इससे उपभोग बढ़ेगा और टैक्स कलेक्शन में सुधार होगा।

जून में GST कलेक्शन में इजाफा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जून 2025 में GST कलेक्शन बढ़कर ₹1.85 लाख करोड़ पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.2% अधिक है। हालांकि, मई 2025 में यह कलेक्शन ₹2.01 लाख करोड़ और अप्रैल में ₹2.37 लाख करोड़ रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article