Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सर्कल ऑफ शक में पलटेगा खेल, The Traitors के फिनाले से पहले शो से बाहर हुई ये Strong कंटेस्टेंट

11:42 AM Jul 02, 2025 IST | Yashika Jandwani

करण जौहर द्वारा होस्ट किया गया पॉपुलर रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है। शो का फिनाले महज एक दिन दूर है और दर्शकों में यह जानने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि कौन बनेगा इस थ्रिलर रियलिटी गेम का विनर। बता दें, प्राइम वीडियो पर गुरुवार रात 8 बजे इसका फाइनल एपिसोड रिलीज किया जाएगा। लेकिन फिनाले से पहले ही दर्शकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शो की एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है और ये नाम जानकर फैंस चौंक चौंक जाएंगे।

कौन हुआ एलिमिनेट

रिपोर्ट के अनुसार, ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) के फिनाले से ठीक पहले शो से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) हैं, जिन्हें दर्शक ‘द रिबेल किड’ के नाम से भी जानते हैं। अपूर्वा की गेम में पकड़ काफी मजबूत मानी जा रही थी और उन्होंने एक ट्रेटर का पर्दाफाश भी किया था। लेकिन अब वही खिलाड़ी एलिमिनेशन के निशाने पर आ गई हैं।

Advertisement

 

सर्कल ऑफ शक

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि अपूर्वा को गेम से मर्डर किया गया है या फिर ‘सस्पिशन सर्कल’ में प्लेयर्स के वोटों के चलते वह बाहर हुई हैं। शो के पिछले एपिसोड में देखा गया था कि अपूर्वा और हर्ष गुजराल पर सबसे ज्यादा शक जताया गया था, जहां अपूर्वा को चार और हर्ष को तीन वोट मिले थे। उर्फी जावेद का वोट उस समय तक बाकी था और यह वोट तय कर सकता था कि कौन एलिमिनेट होगा। अगर उर्फी ने अपूर्वा का नाम लिया, तो उनका गेम खत्म होना तय था।

पहले बचे ये 7 खिलाड़ी

इस वक्त शो में केवल सात कंटेस्टेंट बचे हैं जिनमें अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) हैं, सुधांशु पांडे, निकिता लूथर, हर्ष गुजराल, उर्फी जावेद, पूरव झा और जैस्मिन भसीन का नाम शामिल है। हालांकि अपूर्वा के एलिमिनेशन की खबर आने के बाद बचे हुए कंटेस्टेंट की संख्या घटकर छह हो सकती है।

फिनाले में होगी कोई और बड़ी चाल

‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और ट्विस्ट्स के चलते लगातार चर्चा में रहा है। शो में प्लेयर्स को ‘इनोसेंट’ और ‘ट्रेटर्स’ में बांटा गया है, जहां ‘इनोसेंट’ को ट्रेटर्स को पहचानकर बाहर करना होता है, वहीं ट्रेटर्स गेम जीतने के लिए चालाकी और धोखे का सहारा लेते हैं। अब जबकि फिनाले बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है, दर्शकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि आखिर ट्रॉफी किसके नाम होगी। क्या कोई ट्रेटर शो जीत पाएगा या किसी ‘इनोसेंट’ की जीत होगी ? सभी सवालों का जवाब मिलेगा गुरुवार रात 8 बजे, जब ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) का आखिरी एपिसोड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT3 के कंटेस्टेंट Adnaan Shaikh के घर गूंजी किलकारी, यूट्यूबर बने पापा

Advertisement
Next Article