दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ कर्मियों ने प्राथमिक उपचार देकर यात्री की जान बचाई
दिल्ली के हवाई अड्डा पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो कर्मियों की तत्परता से उदयपुर जा रहे एक यात्री की जान बच गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
04:07 PM Jan 02, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली के हवाई अड्डा पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो कर्मियों की तत्परता से उदयपुर जा रहे एक यात्री की जान बच गई। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी।
Advertisement
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि यात्री अशोक महाजन बुधवार दोपहर में उड़ान में सवार होने से पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल क्षेत्र में अचानक बेहोश होकर गिर गए।
Advertisement
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद सीआईएसएफ कान्स्टेबल मधुसूदन और मनोज कुमार ने यात्री को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) दिया। सीपीआर ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसका सांस लेना रुक गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री सात लोगों के एक समूह में शामिल था और उनमें से एक पूर्व राजनयिक थे। उन्होंने एक धन्यवाद संदेश लिखा और सीआईएसएफ कर्मियों की तत्परता की प्रशंसा की।’’
सीआईएसएफ महानिदेशक राजेश रंजन ने दोनों कर्मियों की तत्परता के लिए उन्हें ‘‘उचित रूप’’ से पुरस्कृत करने का निर्णय किया है।

Join Channel