टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

CISF ने उत्तराखंड में संभाला पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का काम

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती शहर में एक पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया।

11:08 PM Sep 25, 2020 IST | Shera Rajput

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती शहर में एक पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने शुक्रवार को उत्तराखंड के सीमावर्ती शहर में एक पनबिजली संयंत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। 
चमोली जिले में विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास स्थित है। 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 51 सशस्त्र सीआईएसएफ कर्मियों की टुकड़ी को इस सुविधा में शामिल किया गया और वे इसे आतंकवाद रोधी सुरक्षा प्रदान करेंगे। 
सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बिजली संयंत्र टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का एक हिस्सा है और यह नदी के रन-ऑफ-रिवर प्रोजेक्ट है। यह परियोजना अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाली है। 
उसने कहा, ‘‘यह पनबिजली परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और चीन के साथ संवेदनशील एलएसी के पास स्थित है। सीआईएसएफ इस संयंत्र के लिये चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर प्रदान करेगा।’
Advertisement
Advertisement
Next Article