Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सक्सेस पार्टी में Citadel Honey Bunny के सितारे चमके, Samantha की अदाओं ने बटोरी सुर्खियां

Citadel Honey Bunny की सक्सेस पार्टी में सामंथा का ग्लैमरस अंदाज, सितारों ने भी बिखेरे जलवे

05:16 AM Nov 29, 2024 IST | Arpita Singh

Citadel Honey Bunny की सक्सेस पार्टी में सामंथा का ग्लैमरस अंदाज, सितारों ने भी बिखेरे जलवे

बीती रात मुंबई में सिटाडेल हनी बनी सीरीज की सक्सेस पार्टी होस्ट की गई थी, विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून में होस्ट की गई पार्टी में बी टाउन के कई सितारे पहुंचे थे। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु ने अमेरिकी टेलीविजन सीरीज, सिटाडेल के हिंदी स्पिन-ऑफ में काम किया जब से प्राइम वीडियो पर सीरीज का प्रीमियर हुआ है, इसे फैंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। शो के रिलीज़ होने के कुछ हफ्तों बाद, टीम ने सिटाडेल: हनी बन्नी की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए मुंबई में सितारों से सजी एक पार्टी होस्ट की, इस पार्टी में वरुण, सामंथा, नताशा दलाल, वामिका गब्बी और कई अन्य बी-टाउन सितारे शामिल हुए

सिटाडेल हनी बनी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी सीरीज की सक्सेस पार्टी में काफी स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं, पार्टी में पहुंचीं सामंथा ब्लैक कलर की पैंट के साथ ब्लिंगी बेज कलर के टॉप में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने बालों को ओपन रखा था और मिनिमल मेकअप किया हुआ था, द फैमिली मैन: सीज़न 2 की अभिनेत्री ने हाई हील्स और एक एक्सपेंसिव हैंडबैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था

Advertisement

अपनी सीरीज की सक्सेस बैश में वरुण धवन एक शाइनी ब्लूशर्ट में स्टाइलिश दिखे, जिसे उन्होंने ब्लैक जैकेट और बेज पैंट के साथ पेयर किया था। वह इस इवेंट में अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ पहुंचे थे, इस दौरान वरुण धवन की पत्नी नताशा ब्लैक ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं। सामंथा और वरुण ने अपनी सीरीज के डायरेक्टर राज और डीके के संग भी पोज दिए

सिटाडेल हनी बनी की सक्सेस पार्टी में होस्ट और एक्टर मनीष पॉल भी ब्लू शर्ट और मैचिंग पैंट में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे थे

जयदीप अहलावत ने भी सिटाडेल हनी बनी की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी, जयदीप इस दौरान येलो टीशर्ट और व्हाइट पैंट के साथ मैचिंग शूज में डैशिंग लग रहे थे

अवनीत कौर भी वनपीस ड्रेस में पार्टी में पहुंची थीं

स्त्री 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी भी ब्लिंगी ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंच में काफी फैशनेबल लग रहे थे

अभिषेक बच्चन संग रिलेशनशिप के रूमर्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं निमरत कौर भी ब्लैक कलर की ड्रेस पहन पार्टी में पहुंची थीं, निमरत काफी स्टाइलिश लग रही थीं

माहिरा शर्मा भी ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं

करण जौहर ने भी सिटाडेल हनी बनी की सक्सेस पार्टी में धांसू एंट्री ली, करण इस दौरान ब्लैक कोट और ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक शूज में काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखे

मृणाल ठाकुर भी ब्लैक टॉप और ब्राउन ट्राउजर पहन पार्टी में शामिल हुई. एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही थी

Advertisement
Next Article