Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Citadel Hunny Bunny का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, पहली बार साथ दिखेंगे Samantha-Varun

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अभिनीत एक्शन से भरपूर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह सीरीज 7 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

12:30 PM Oct 29, 2024 IST | Anjali Dahiya

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अभिनीत एक्शन से भरपूर वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह सीरीज 7 नवंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

प्राइम वीडियो ने मच अवेटेड सीरीज, ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का जबरदस्त दूसरा ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है. सिटाडेल की दुनिया से बनी इस इंडियन सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है. जिसे सीता आर. मेनन, और राज और डीके द्वारा लिखा गया है. इसे D2R फिल्म्स और अमेजन MGM स्टूडियो ने बनाया है

वरुण-सामंथा लीड रोल में आएंगे नजर

 रूसो ब्रदर्स की कंपनी AGBO ने इसका निर्माण किया है. एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और स्कॉट नेमेस AGBO का हिस्सा हैं, और डेविड वेइल, जिन्होंने हंटर्स पर काम किया था, इस सीरीज़ और सिटाडेल यूनिवर्स में सभी प्रोडक्शन के इन चार्ज हैं. मिडनाइट रेडियो भी एक एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है. सीरीज़ में वरुण धवन और समांथा लीड रोल में हैं. जिसमें के के मेनन और सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार शामिल हैं. भारत के पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ओरिजिनल सीरीज़ सिटाडेलः हनी बनी का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 को 240 देशों और क्षेत्रों में किया जाएगा. 

Advertisement

पहले ट्रेलर को भी मिला था भरपूर प्यार

सीरीज का पहला ट्रेलर, जो इस महीने की शुरू में रिलीज हुआ था, उसे दुनिया भर के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, और उसने सभी को एक्साइटेड  कर दिया है. वरुण धवन, समांथा और राज एंड डीके के फैंस प्राइम वीडियो पर सिटाडेल: हनी बनी के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में, उन सभी की एक्साइटेडमेंट सीरीज़ के नए ट्रेलर के रिलीज़ होने पर और बढ़ गई है.

ऐसी होगी सीरीज की कहानी

कहानी स्टंटमैन बनी (वरुण धवन) और स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस हनी (समांथा) की है, जहां बनी, हनी को एक साइड जॉब के लिए लेता है. और बाद दोनों एक ऐसी दुनिया में एंटर होते हैं, जो एक्शन, जासूसी और धोखाधड़ी से भरपूर है. और भी ज्यादा इंटेंस एक्शन और ड्रामा से भरा नया ट्रेलर दिखाता है कि ये दो अलग हुए एलीट जासूस सालों बाद फिर से मिलते हैं. इसका कारण उनकी छोटी बेटी नादिया को बचाना है, क्योंकि उनका खतरनाक अतीत उनके पीछे आ पहुंचा है.

Advertisement
Next Article