W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खत्म हुए टैग तो बढ़ाई आरएफआईडी लगवाने की अंतिम तारीख

आरएफआईडी टैग लगवाने की तारीख 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी ने इसका ऐलान किया गया।

05:15 AM Aug 17, 2019 IST | Desk Team

आरएफआईडी टैग लगवाने की तारीख 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी ने इसका ऐलान किया गया।

खत्म हुए टैग तो बढ़ाई आरएफआईडी लगवाने की अंतिम तारीख
Advertisement
नई दिल्ली : रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी (आरएफआईडी) टैग लगवाने की तारीख 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी ने इसका ऐलान किया गया। पहले दिल्ली में एंट्री करने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए आरएफआईडी टैग लगवाने की आखिरी तारीख 16 अगस्त तक थी। लेकिन टैग खत्म होने व टैग लगवाने वाले केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ की समस्या के चलते केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया।
Advertisement
Advertisement
विभिन्न केंद्रों से मिली ऐसी सूचनवाओं के बाद आनन-फानन में मीटिंग बुलाई गई और टैग लगवाने की अंतिम तारीख 23 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा देर शाम की गई। निगम के आदेशानुसार छोटे वाहनों के लिए अभी छूट दे दी गई है। इससे उन्हें राहत है। गाजीपुर टोल पर व्यावसायिक वाहनों के आरएफआईडी रजिस्ट्रेशन व टैग लेने के लिए व्यावसायिक वाहन चालकों की लंबी लाइन लगी। सभी चालक सुबह से कड़ी धूप में लाइन लगाकर बारी बारी से टैग ले रहे हैं।
कैटेगरी के आधार पर लगेगा ईसीसी और टोल जुर्माना 
निगम प्रशासन का कहना है कि 23 अगस्त 2019 की मध्यरात्रि से दिल्ली में टैग और पर्याप्त रिचार्ज राशि के बिना प्रवेश करने वाले वाणिज्यिक वाहनों को पहले सप्ताह के दौरान जुर्माने के तौर पर निर्धारित ईसीसी और निगम टॉल राशि से दोगुना भुगतान करना होगा। दूसरे सप्ताह के दौरान जुर्माने के तौर पर निर्धारित ईसीसी और निगम टोल राशि से चार गुना भुगतान करना होगा। तीसरे सप्ताह के दौरान जुर्माने के तौर पर निर्धारित ईसीसी और निगम टॉल राशि से छह गुना भुगतान करना होगा। वाहन की श्रेणी के आधार पर ईसीसी और टोल दर तय की गई है।
इन स्थानों पर लग रहे हैं आरएफआईडी टैग
मानेसर सेक्टर-1, टिकरी बॉर्डर, बहादुरगढ़ न्यू बस स्टैंड, कोंडली, नेशनल हाईवे-1 पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास, गाजियाबाद में आईटीएस कॉलेज, मोहन नगर, एनएच-24 ब्रिज, यूपी गेट, एनएचएआई बदरपुर टोल। साउथ एमसीडी ने प्रदूषण से निपटने को लेकर ईपीसीए के निर्देशानुसार दिल्ली में 13 टोल टैक्स प्लाजा केंद्रों जैसे टीकरी कलां, आया नगर, कापसहेड़ा, रजोकरी, कुंडली, कालिंदी कुंज, शाहदरा मेन, शाहदरा फ्लाइओवर, डी.एन.डी. फ्लाइओवर, बदरपुर-फरीदाबाद मेन, बदरपुर-फरीदाबाद फ्लाइओवर, गाजीपुर मेन और गाजीपुर ओल्ड बॉडर से आरएफआईडी टैग लगे वाले वाहनों को प्रवेश देना है और इन 13 स्थानों के अलावा 6 परमानेंट प्वाइंट ऑफ सेल हरियाणा और यूपी में टैग बनाए जा रहे हैं।
छह जगह आरएफआईडी टैग देने की व्यवस्था… आरएफआईडी टैग लगवाने की डेडलाइन नजदीक आने के चलते बड़ी संख्या में व्यवसायिक वाहन चलाने वाले ऑपरेटरों ने निगम केंद्रों पर संपर्क किया है। बीते छह दिनों में 50 हजार से अधिक लोगों ने अपने वाहनों पर आएफआईडी टैग लगवाए हैं। अभी तक 95 हजार वाहनों पर यह टैग लगाए जा चुके हैं। बता दें कि पुरानी गाडि़यों के लिए टैग लेने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन का दस साल से कम होना चाहिए।
तभी उन्हें यह सुविधा मिलेगी। 2005 के पहले पंजीकृत वाहनों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। बॉर्डरों पर छह जगहों पर आरएफआईडी टैग देने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इससे पहले टैग लेने के लिए लगी लाइनों से कई बॉर्डरों पर जाम बढ़ने लगा है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×