सिविक सेंटर सुसाइड : सिविक सेंटर में आठवीं मंजिल से कूदा युवक, परिवार ने कहा काम के चलते तनाव था
सिविक सेंटर में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा परिसर में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद बेचैनी का माहौल है।
05:25 AM Sep 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
सिविक सेंटर में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा परिसर में एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद बेचैनी का माहौल है।
Advertisement
परिसर के आलीशान प्लाजा में मृतक दिवेश का चचेरा भाई खून से लथपथ फर्श पर देख रहा था जहां आत्महत्या के बाद दिवेश का शव पड़ा था.नाम न बताने की शर्त पर दिवेश के चचेरे भाई ने दावा किया, “हाल ही में वह अपने काम के कारण अत्यधिक तनाव में था। वह मुझसे कहता था कि उसे लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ता है और सप्ताहांत में भी कई बार काम करना पड़ता है।उन्होंने पूछा, “कौन हाल ही में दूसरी बार पिता बना है, क्या वह अपनी जान ले सकता है?”
दिवेश के चचेरे भाई ने कहा कि जैसे ही उसकी चाची ने उसे दुखद घटना की सूचना दी, वह नागरिक केंद्र पहुंचा। उसी बिल्डिंग में विदेश की तरह काम करने वाले कुछ लोगों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह काम की वजह से तनाव में थे।एक शख्स ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘हमें इसके बारे में तब पता चला जब हम सुबह ऑफिस जा रहे थे। काम के चलते वह तनाव में था। उनका हाल ही में एक बेटा हुआ था।
Advertisement
Advertisement