आतंकी हमले की आशंका के चलते सिविल सोसाइटी प्रतिनिधिमंडल को पुलवामा जाने की नहीं मिली अनुमति
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में सिविल सोसाइटी के पांच सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को आतंकी हमले की संभावना के चलते पुलिस ने शनिवार को पुलवामा जिले में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की।
02:36 PM Nov 23, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में सिविल सोसाइटी के पांच सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को आतंकी हमले की संभावना के चलते पुलिस ने शनिवार को पुलवामा जिले में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान नहीं की।
Advertisement
Advertisement
पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और ‘कन्सर्न्ड सिटीजन ग्रुप ’ के सदस्य वजाहत हबीबुल्लाह ने यहाँ संवाददाताओं से कहा, “हमारी पुलवामा जाने की योजना थी लेकिन वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक (सुरक्षा) ने कहा कि स्थिति अनुकूल नहीं है और आतंकी हमले की संभावना है। इसलिए समूह ने वहां न जाने का निर्णय लिया। हमें श्रीनगर से बाहर कहीं भी न जाने को कहा गया है।”
Advertisement
उन्होंने कहा कि कश्मीरियों की समस्याओं को जानने के लिए समूह ने कई लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “हमने कई लोगों से मुलाकात की जिन्होंने हमें अपनी समस्याओं और मुद्दों से अवगत कराया। यहाँ आने का हमारा लक्ष्य शेष भारतीयों को उन मुद्दों से अवगत कराना है। कश्मीर घाटी के लोग जिन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं हम उन्हें देश के लोगों के सामने रख सकते हैं।”

Join Channel