Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CJI ललित ने खुद को आंध्र प्रदेश की राजधानी से जुड़े मामले की सुनवाई से अलग किया

चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने आंध्र प्रदेश की राजधानी स्थानांतरित या विभाजित करने के लिए कानून बनाने में राज्य विधानसभा को सक्षम नहीं बताने संबंधी हाई कोर्ट के फैसले के विरूद्ध वहां की सरकार की अपील पर सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया।

08:40 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने आंध्र प्रदेश की राजधानी स्थानांतरित या विभाजित करने के लिए कानून बनाने में राज्य विधानसभा को सक्षम नहीं बताने संबंधी हाई कोर्ट के फैसले के विरूद्ध वहां की सरकार की अपील पर सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया।

चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने आंध्र प्रदेश की राजधानी स्थानांतरित या विभाजित करने के लिए कानून बनाने में राज्य विधानसभा को सक्षम नहीं बताने संबंधी हाई कोर्ट के फैसले के विरूद्ध  वहां की सरकार की अपील पर सुनवाई से मंगलवार को खुद को अलग कर लिया।
Advertisement
शीर्ष अदालत में राज्य सरकार की याचिका सुनवाई के लिए आने पर, प्रधान न्यायाधीश (CJI) और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच को बताया गया कि न्यायमूर्ति ललित ने अधिवक्ता रहने के दौरान आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुड़े मुद्दे पर कानूनी राय दी थी। CJI ने कहा, ‘‘विषय को ऐसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए जिसका मैं सदस्य नहीं हूं।’’ अब विषय को उपयुक्त पीठ को आवंटित करने के लिए सीजेआई की प्रशासनिक क्षमता को लेकर उनके समक्ष रखा जाएगा।
विधानसभा राजधानी के स्थानांतरण या विभाजन के लिए नहीं बना सकती कानून
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने इस वर्ष तीन मार्च को अपने निर्णय में कहा था कि राज्य विधानसभा राजधानी के स्थानांतरण या विभाजन के लिए कानून नहीं बना सकती है। इस तरह, राज्य की राजधानी 3 अलग-अलग राजधानियां बनाने की मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की योजना पर विराम लग गया।हाई कोर्ट का निर्णय अमरावती क्षेत्र के पीड़ित किसानों की 63 याचिकाओं के एक समूह पर आया था। ये याचिकाएं विशाखापत्तनम को आंध्र प्रदेश की कार्यपालिका राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाने के जगन शासन के फैसले के विरूद्ध  दायर की गई थीं।
Advertisement
Next Article