स्वच्छ रूर्जा के लिए भारत, विश्वबैंक के बीच 9.8 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता
NULL
12:50 PM Nov 22, 2017 IST | Desk Team
नयी दिल्ली : देश में स्वच्छ, नवीकरणीय रूर्जा स्रोतों के माध्यम से बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के लिए भारत और विश्वबैंक ने आज 9.8 करोड़ डॉलर के ऋण करार और 20 लाख डॉलर के अनुदान करार पर दस्तखत किए। विश्वबैंक ने बयान में कहा कि सौर पार्क परियोजना के लिए साझा ढांचा, भारतीय अक्षय रूर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) विथपोषण करेगा। आईआरईडीए विभिन्न सौर पाको’ में निवेश के लिए राज्यों को उप-ऋण प्रदान करेगा। इसमें आगे कहा गया है कि अधिकतर सौर पार्क नवीन और नवीकरणीय रूर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के सौर पार्क योजना के अधीन होंगे। पहले दो सौर पार्क मध्य प्रदेश के रीवा और मंदसौर जिलों में हैं, जिनकी लक्षित क्षमता क्रमश: 750 मेगावाट और 250 मेगावाट है।
Advertisement
Advertisement