For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: लखनऊ बना भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर

03:41 PM Jul 14, 2025 IST | Neha Singh
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024  लखनऊ बना भारत का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर
Lucknow

Swachh Survekshan 2024: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को बताया कि हाल ही में जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 रैंकिंग के अनुसार, लखनऊ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बन गया है। उत्तर प्रदेश के मंत्री ने कहा कि राजधानी ने अपनी पिछली रैंकिंग से 41 अंकों का सुधार किया है।

लखनऊ ने लगाई 41 अंकों की छलांग

खन्ना ने X पर पोस्ट किया "केंद्र सरकार के 'स्वच्छता सर्वेक्षण-2024' में, राज्य की राजधानी लखनऊ ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जारी सूची में, लखनऊ ज़िले ने पिछली रैंकिंग से 41 अंकों की छलांग लगाकर देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है।"

2 अक्टूबर को शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक पहल है, जो भारत में शहरी स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं का एक व्यापक मूल्यांकन है। इस कार्यक्रम में स्कूलों में स्वच्छता का आकलन करने सहित नए संकेतक शामिल हैं, जैसे लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की उपलब्धता और गीले और सूखे कचरे का सुरक्षित निपटान। 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पूरे देश में शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें- ‘श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि’, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×