सिराज की गार्डन में घूमने वाली क्लिप ने जीता दिल, प्रैक्टिस मैच का वीडियो वायरल
प्रैक्टिस मैच के दौरान सिराज का अनोखा अंदाज वायरल
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है और भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे है। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलया के प्रधानमंत्री XI के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम इस मुकाबले में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को ट्राय करने की कोशिश की। प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। इस प्रैक्टिस मैच में से भारतीय गेंदबाज सिराज की एक वीडियो क्लिप काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
पहले ओवर के बाद दूसरे ओवर की गेंदबाजी के लिए सिराज आए। गेंदबाजी करने आए सिराज जब रनअप पर थे तो बल्लेबाज मैट रैनशॉ क्रीज से हट जाते है और गेंद नहीं खेलते। बाद में समझ आता है कि साइड स्क्रीन के सामने से हुए डिस्ट्रैक्शन की वजह से मैट गेंद नहीं खेलते है। रनअप पर वापस जाते हुए सिराज यह कहते हुए दिखाई दिए कि
ऐ भाई… गार्डन में घूम रहा है क्या?
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 1, 2024
सिराज की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। मुकाबले की बात करे तो 46-46 ओवर के प्रैक्टिस मैच में भारत के तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। आकाशदीप ने 2 विकेट अपने नाम किए। सिराज, सुंदर, जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।