W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दुनियाभर में ठप हुई इंटरनेट सेवाएं, कई वेबसाइट्स का भी निकला दम, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

04:14 PM Dec 05, 2025 IST | Amit Kumar
दुनियाभर में ठप हुई इंटरनेट सेवाएं  कई वेबसाइट्स का भी निकला दम  सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
Cloudflare Down Today (Image- Social Media)

Cloudflare Down Today: दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स को अचानक एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी और दुनिया के कई हिस्सों में कई वेबसाइट्स ने भी काम करना बंद कर दिया है। यह बड़ी दिक्कत क्लाउडफ्लेयर (Cloudflare) की ओर से आई समस्या की वजह से मानी जा रही है। जैसे ही यह दिक्कत सामने आई, लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायतें करना शुरू कर दिया।

Advertisement

Cloudflare Down Today: कई बड़ी वेबसाइट्स एक साथ बंद

आउटेज का असर सिर्फ छोटी वेबसाइट्स पर नहीं, बल्कि कई लोकप्रिय और ज़रूरी प्लेटफॉर्म्स पर पड़ा। Canva, Downdetector, और कुछ ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज इस खराबी की वजह से प्रभावित हुए। इसके अलावा सबसे ज़्यादा परेशानी उन यूज़र्स को हुई जो Groww और Zerodha जैसे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। आउटेज के दौरान न तो वे ट्रेड कर पा रहे थे और न ही मार्केट को रियल टाइम में देख पा रहे थे। कई लोगों के महत्वपूर्ण काम बीच में रुक गए।

Advertisement

Cloudflare Down Today (Image- Social Media)
Cloudflare Down Today (Image- Social Media)

Cloudflare Outage Today: सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़

इंटरनेट पर इतने बड़े लेवल की समस्या आते ही यूज़र्स ने तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूछना शुरू कर दिया कि आखिर इतनी सारी वेबसाइट्स अचानक क्यों बंद हो गईं। बहुत से यूज़र्स के लिए यह परेशानी चौंकाने वाली थी, क्योंकि एक ही समय में कई सेवाएं काम करना बंद कर चुकी थीं। कई लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करते समय एरर मिल रहा था, जिससे उनका ट्रांज़ैक्शन अटक गया।

Advertisement

Cloudflare Issues Today: क्लाउडफ्लेयर का आधिकारिक बयान

लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए क्लाउडफ्लेयर ने इस मामले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया। कंपनी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण डैशबोर्ड और API में एरर दिख रहा था, जिसे ठीक करने का काम तेजी से जारी है। साथ ही क्लाउडफ्लेयर ने अपनी स्टेटस वेबसाइट पर जानकारी दी कि कई ग्राहक डैशबोर्ड और क्लाउडफ्लेयर साइट पर एरर मैसेज देख रहे थे, लेकिन टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है और कई हिस्सों में समस्या का समाधान भी शुरू हो चुका है।

Cloudflare Down Today (Image- Social Media)
Cloudflare Down Today (Image- Social Media)

एक महीने में दूसरी बार क्लाउडफ्लेयर की दिक्कत

इस तरह की इंटरनेट ठप होने की घटना पहली बार नहीं हुई है। क्लाउडफ्लेयर की सेवाओं में यह एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा आउटेज है। पिछले महीने भी इसी तरह अचानक कई वेबसाइट्स एक्सेस नहीं हो पा रही थीं और बाद में पता चला था कि क्लाउडफ्लेयर के सर्वर में आई गड़बड़ी इसकी वजह थी। क्लाउडफ्लेयर एक बड़ी कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) कंपनी है, जो दुनिया भर की लाखों वेबसाइट्स का डेटा और सुरक्षा संभालती है। इस वजह से इसके सर्वर में आने वाली थोड़ी सी भी दिक्कत एक साथ कई वेबसाइट्स को प्रभावित कर देती है।

Cloudflare Down Today (Image- Social Media)
Cloudflare Down Today (Image- Social Media)

यूजर्स पर पड़ा बड़ा असर

इस आउटेज का सीधा असर उन लोगों पर पड़ा जिनके काम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर हैं।

  • डिजाइनिंग करने वाले
  • ट्रेडिंग करने वाले
  • ऑनलाइन पेमेंट करने वाले या रोज़मर्रा की इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने वाले

सभी को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यूज़र्स ने कहा कि इन लगातार होने वाली तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनका काम बार-बार रुकता है।

यह भी पढ़ें: बैटरी का पावरहाउस! 8300mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग, लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, देखें फीचर और कीमत

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×