Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Club World Cup 2025: पेड्रो की दो गोल से चेल्सी ने फाइनल में मारी एंट्री

11:58 AM Jul 09, 2025 IST | Anjali Maikhuri

चेल्सी ने FIFA Club World Cup 2025 के सेमीफाइनल में ब्राज़ील की टीम फ्लूमिनेंस को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में चेल्सी के नए फॉरवर्ड खिलाड़ी जोआओ पेड्रो ने दो गोल कर शानदार प्रदर्शन किया।

कोच एंज़ो मारेस्का ने मैच के बाद टीम की तारीफ की और बताया कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने कहा, “जोआओ पेड्रो की क्वालिटी हमें पहले से पता थी। जब सामने वाली टीम गहराई में डिफेंड करती है, तब जोआओ जैसे खिलाड़ी बहुत काम आते हैं। उसने आज ये साबित किया कि वो क्यों खास है। हालांकि ये सिर्फ शुरुआत है।”

मारेस्का ने बताया कि पेड्रो को टीम में शामिल करने का फैसला इसलिए लिया गया था क्योंकि वो छोटी जगहों में भी गेंद को अच्छे से कंट्रोल कर सकते हैं और दूसरे खिलाड़ियों से अच्छा तालमेल बनाते हैं। “वो आज थोड़ा पीछे खेल रहा था, लेकिन हम जानते हैं कि वो जब पीछे से अटैक बनाता है, तो टीम को फायदा मिलता है,” कोच ने कहा।

जोआओ पेड्रो हाल ही में ब्राइटन से 60 मिलियन पाउंड में चेल्सी में शामिल हुए थे। उनके प्रदर्शन की बदौलत चेल्सी तीसरी बार क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम ने 2012 और 2021 में फाइनल खेला था। 2012 में ब्राज़ील की कोरिंथियन्स टीम से हार मिली थी, लेकिन 2021 में पाल्मेइरस को हराकर चेल्सी चैंपियन बनी थी।

कोच मारेस्का ने फाइनल को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं कि अब हम रविवार को फाइनल खेलेंगे। ये टूर्नामेंट पहली बार नए फॉर्मेट में हो रहा है और इसमें दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमें खेल रही हैं। ऐसे में फाइनल तक पहुंचना हमारे लिए बड़ी बात है।”

हालांकि मैच के आखिर में चेल्सी को एक झटका भी लगा। मिडफील्डर मोइसेस काइसैडो को एंकल में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें आखिरी मिनटों में बाहर जाना पड़ा। कोच ने बताया कि उस वक्त खेल में बस कुछ ही मिनट बचे थे, इसलिए टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल खत्म करने का फैसला किया।

कोच ने यह भी जानकारी दी कि युवा खिलाड़ी डारियो एस्सुगो को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया था और अब वह शायद अगले सीजन के लिए फिट होंगे।

अब चेल्सी फाइनल में रियल मैड्रिड और पेरिस सेंट-जर्मेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article