CM अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी मंत्री को दी नसीहत, कहा- भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करें
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना के बारे में भड़काऊ ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का प्रयास बंद करने को कहा है ।
04:10 PM Aug 13, 2019 IST | Desk Team
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारतीय सेना के बारे में भड़काऊ ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी को भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का प्रयास बंद करने को कहा है । 1960 के दशक में भारतीय सेना में रह चुके सिंह ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री को कहा कि उनका भड़काऊ बयान काम नहीं आएगा।
Advertisement
उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का प्रयास बंद करें। फवाद चौधरी, मैं आपको बता दूं कि आपकी सेना के मुकाबले भारतीय सेना अनुशासनित और राष्ट्रवादी बल है। आपके भड़काऊ बयान काम नहीं आएंगे । ना ही हमारी सेना के सैनिक आपके विभाजनकारी फरमान को मानेंगे।’’
सिंह ने कश्मीर मामले पर हस्तक्षेप के लगातार प्रयास के खिलाफ पाकिस्तान को चेताते हुए उसे खुद पर ध्यान देने और भारत के आतंरिक मामलों से दूर रहने को कहा । चौधरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मामलों के लिए पाकिस्तान के संघीय मंत्री हैं ।
Advertisement