Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM Arvind Kejriwal पहुंचे AAP मुख्यालय

06:21 PM Jun 02, 2024 IST | Shubham Kumar

CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राउज एवेन्यू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे।

Advertisement

Highlights:

अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।

पत्नी Sunita Kejriwal समेत पार्टी के कई नेता रहे शामिल

आत्मसमर्पण से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। जिनमें दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे।

भाजपा कार्यकर्ता ने राजघाट के बाहर किया प्रदर्शन

भाजपा की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार।’’

मैं जेल से नहीं डरता- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने कहा, ‘‘आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा। दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिले उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यलय के मंच से कहा  'मुझे नहीं पता अब मैं कब बाहर आ पाउँगा, लेकिन मैं इनके जेलों से नहीं डरता क्यूंकि मैं भगत सिंह का चेला हूँ। उन्होंने कहा, ‘‘आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे, तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिंद।’’

(शीर्षक को छोड़कर, यह कहानी पंजाब केसरी स्टाफ द्वारा संपादित नहीं की गई है और एक सिंडिकेटेड फ़ीड से प्रकाशित हुई है )

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article