Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना वायरस : अनिल विज के बयान पर बोले केजरीवाल-आरोप प्रत्यारोप से खत्म नहीं होगी बीमारी

अनिल विज का कहना है कि दिल्ली में अनियंत्रित होते कोरोना संक्रमण का असर हरियाणा में पड़ रहा है। उनके इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आरोप लगाने से बिमारी खत्म नहीं होगी।

02:11 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team

अनिल विज का कहना है कि दिल्ली में अनियंत्रित होते कोरोना संक्रमण का असर हरियाणा में पड़ रहा है। उनके इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आरोप लगाने से बिमारी खत्म नहीं होगी।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर हरियाणा और दिल्ली के बीच तकरार देखने को मिल रही है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि दिल्ली में अनियंत्रित होते कोरोना संक्रमण का असर हरियाणा में पड़ रहा है। विज के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आरोप लगाने से बिमारी खत्म नहीं होगी।
Advertisement
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को कहा, आरोप प्रत्यारोप से बीमारी खत्म नहीं होगी। मैं इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता। देश में कहीं भी कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है। हरियाणा में कोरोना है या दिल्ली में कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है।वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं। दिल्ली के बाहर से प्रतिदिन 1,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- आज राजधानी में संक्रमण के 4-5 हजार कम केस आने की उम्मीद

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं और उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है। साल 2020 में भी दोनों राज्यों की सरकारों के बीच बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर तकरार हो चुकी है।
Advertisement
Next Article