For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat News : CM अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पार्टी नेताओं के साथ होगी बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात में एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे।

10:51 AM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गुजरात में एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे।

gujarat news   cm अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पार्टी नेताओं के साथ होगी बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज  गुजरात में एक दिवसीय दौरा करेंगे और कच्छ जिले के भुज में टाउन हॉल बैठक में भाग लेंगे।आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने बताया कि यह पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का इस महीने गुजरात का यह चौथा दौरा है। गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
Advertisement
आप की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सरोठिया ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘केजरीवाल भुज में एक संवाददाता सम्मेलन और टाउन हॉल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वह राज्य के लोगों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। वह आगामी चुनावों के संबंध में पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।’’केजरीवाल ने एक अगस्त को गिर सोमनाथ जिले में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था और राजकोट के एक मंदिर में पूजा भी की थी।उन्होंने छह और सात अगस्त को जामनगर और छोटा उदयपुर जिले के जनजाति बहुल बोडेली का भी दौरा किया था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×