विजय बघेल भतीजे से मुकाबले पर बोले CM बघेल, 'रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं'
11:27 AM Nov 07, 2023 IST | Jyoti kumari
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भतीजे लेकर तंज कसते नजर आए, उन्होंने कहा कि रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं, बता दें कि सीएम से पूछा गया था, काका-भतीजा में चुनावी मैदाम में कौन किसपे भारी है, तो सीएम बघेल ने हंसते हुए यह जवाब दिया, 'रिश्ते में हम बाप लगते हैं।
Advertisement
पाटन सीट को लेकर कटे की टक्कर
छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले की पाटन सीट से भाजपा ने विजय बघेल को उम्मीदवार बना के चुनावी दंगल में उतारा है, पाटन सीट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है, रिश्ते में विजय बघेल भूपेश बघले के भतीजे हैं, इसलिए इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग शुरु
बता दें कि विजय भाजपा के सांसद हैं। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, आज मंगलवार को पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदान डाले जा रहे है। वोटिंग सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement