CM बसवराज बोम्मई ने कहा- कर्नाटक में भाजपा की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को मिल रहा है व्यापक समर्थन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को लोगों से‘अप्रत्याशित’ समर्थन मिल रहा है।
03:22 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जनसंकल्प यात्रा’ को लोगों से‘अप्रत्याशित’ समर्थन मिल रहा है।भाजपा ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए अक्टूबर में रायचूर से ‘जनसंकल्प यात्रा’ निकाली थी।
Advertisement
राज्य के अन्य हिस्सों में यात्रा तेज होगी
बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘(विधानसभा) चुनाव से पहले, हम अपनी सरकार के कामकाज को लेकर लोगों के सामने जा रहे हैं।’’उन्होंने संकेत दिया कि दिसंबर में राज्य के अन्य हिस्सों में यह यात्रा तेज होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बता रहे हैं। हम उनके अंदर विश्वास पैदा कर रहे हैं।
विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा को ले जाने की योजना
जन संकल्प यात्रा को अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है।’’भाजपा के अनुसार बोम्मई और वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा की अगुवाई में एक टीम तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कटील के नेतृत्व में दूसरी टीम ने 25 दिसंबर से पहले 52 विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा को ले जाने की योजना बनायी है।राज्य में 2023 में विधानसभा चुनाव होने चुनाव की संभावना है।
Advertisement