दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में होगी डोर-टू-डोर राशन की डिलीवरी, CM मान का ऐलान
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर राज्य में डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी करने का ऐलान किया है।
01:03 PM Mar 28, 2022 IST | Desk Team
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर राज्य में डोर-टू-डोर राशन डिलीवरी करने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब पंजाब में लोगों को घर पर ही उनकी आवश्यकता के अनुसार राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ट्वीट कर अपने इस फैसले का ऐलान किया।
Advertisement
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं। अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी। आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा, “लोगों के पास इस योजना को चुनने का विकल्प होगा। राशन डिपो के पास रहने वाले इसे डिपो से प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग डोरस्टेप डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं, उन्हें संबंधित कर्मियों को यह बताना होगा कि वे अपने स्थान पर किस समय उपलब्ध हैं। उन्हें स्वच्छ और अच्छी गुणवत्ता वाला राशन पहुंचाया जाएगा।”
पंजाब में अब MLA को मिलेगी सिर्फ एक पेंशन, भत्तों में भी होगी कटौती, CM मान ने लिया यह बड़ा फैसला
पंजाब में सीएम पद की कमान संभालते ही भगवंत मान एक्शन में हैं। इससे पहले उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व विधायकों की पेंशन में कटौती करते हुए सर्फ एक टर्म की पेंशन को मंजूरी दी है। इसके साथ-साथ पूर्व विधायकों को जो फैमिली भत्ते मिलते हैं उनमें भी कटौती की जाएगी।
Advertisement