Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM भगवंत मान ने किसानों की बैठक को गुस्से में छोड़ा, बोले 'जाओ करते रहो धरना'

किसानों की बैठक में सीएम भगवंत मान का गुस्सा फूटा

03:33 AM Mar 03, 2025 IST | Rahul Kumar

किसानों की बैठक में सीएम भगवंत मान का गुस्सा फूटा

पंजाब में सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक के दौरान कुछ मांगों पर तीखी बहस हुई, जिससे मुख्यमंत्री गुस्से में बैठक छोड़कर चले गए। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सीएम ने उनकी बेइज्जती की और कहा, “जाओ करते रहो धरना…” इसके अलावा, सीएम ने उनके 5 मार्च के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल उठाए।

नशा मुक्त Punjab के लिए सरकार की नई पहल, तस्करों पर शिकंजा

इस बैठक से पहले, एसकेएम ने किसानों और मजदूरों की मांगों को लेकर 5 मार्च से चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने का ऐलान किया था। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन बहस के बाद सीएम के बैठक छोड़ने से किसान नेताओं में नाराजगी है।

Punjab सरकार ने NOC जारी नहीं की तो आंदोलन करूंगा: Ravneet Singh Bittu

किसान नेताओं ने बैठक के बाद घोषणा की कि 5 मार्च को चंडीगढ़ में स्थायी मोर्चा लगाया जाएगा, जिसमें फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगें उठाई जाएंगी। बैठक के बाद किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान गुस्से में आकर कहा, “जाओ, करते रहो धरना…” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों पर सहमति बनने के बाद भी बैठक छोड़ दी, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी।

Advertisement
Advertisement
Next Article