राजस्थान के CM भजनलाल ने रिफाइनरी का किया निरीक्षण, जल्द होगा शुरू रिफाइनिंग का काम
पूर्व सीएम गहलोत के सवालों पर सीएम भजनलाल का जवाब, जल्द शुरू होगी रिफाइनिंग
राजस्थान के CM भजनलाल ने बालोतर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पचपदरा में HPCAL रिफाइनरी का निरीक्षण किया औऱ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। अब इस रिफाइनरी को लेकर सियासत गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिफाइनरी की देरी पर सवाल उठाए है, वहीं राजस्थान के CM भजनलाल ने भी जवाब देते हुए कहा कि रिफाइनरी का काम 2022 वर्ष तक पूरा हो जाता लेकिन कांग्रेस सरकार के कारण 2023 वर्ष के अंत तक भी रिफाइनरी का काम पूरा नहीं हो पाया।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि BJP सरकार ने रिफाइनरी शुरु करने पर एक साल और खराब कर दिए। रिफाइनरी का उद्घाटन 2024 के अंत तक हो जाना था लेकिन ये वादा पूरा नहीं हो पाया जिससे पूरे 5 वर्ष बर्बाद हो गए।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का प्रयोग कैसै किया जाएगा। इसका फायदा मिलेगा या नहीं?
रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 10, 2025
CM भजनलाल का बयान
राजस्थान के CM भजनलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा ने 13,500 करोड़ की लागत से लगभग 90 प्रतिशत रिफाइनरी का काम पूरा कर दिया है। लगभग 3 या 4 महिने बाद रिफाइनिंग का काम शुरु हो जाएगा। ये काम 2022 में होना था लेकिन कांग्रेस के धीमी गति के कार्यों के वजह से ये कार्य पूरा नहीं हो पाया।