CM भजनलाल शर्मा मातृकुंडिया में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए
चित्तौड़गढ़ में CM भजनलाल ने किसानों के हित में दिया संबोधन
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। मातृकुंडिया में CM भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद CM भजनलाल ने जनसभा को भी संबोधित किया।
किसानों के हित में संबोधन
CM भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के हित में बात करते हुए कहा कि किसानों को हमेशा बिजली मिलती रहे इसके लिए सरकार के प्रयास जारी है। किसानों की आय पर चिंता जताते हुए CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसान परिवार से किसी एक को नौकरी देने के लिए रोजगार के अवसर खोज रही है। मंदिरों ने भारतीय परंपराओं और संस्कृतियों को संरक्षित करने का काम किया है। मंदिर आस्था के प्रतीक होने के साथ ही हमारी सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना के भी प्रमुख केंद्र है
चित्तौड़गढ़ के विधायकों की प्रशंसा
रोजगार के बारे में जोर देते हुए CM भजनलाल ने कहा कि 60 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार से जोड़ गया है। सरकार विकास के कार्य के लिए कार्यरत है। CM भजनलाल ने चित्तौड़गढ़ के विधायकों की प्रशंसा की और कहा कि सभी विधायक जिले के विकास के लिए कार्य कर रहे है।